देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

SBI ग्राहकों के लिए जरूरी खबर: अब 25,000 रुपये से ज्यादा IMPS ट्रांजैक्शन पर देना होगा चार्ज

देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक SBI (भारतीय स्टेट बैंक) ने अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया है। बैंक ने IMPS (Immediate Payment Service) ट्रांजैक्शन्स पर नए शुल्क लागू करने का फैसला किया है, जो 15 अगस्त 2025 से प्रभावी होंगे।

अब सिर्फ 25,000 रुपये से अधिक के IMPS लेनदेन पर शुल्क लगेगा। यानी छोटे ट्रांजैक्शन (₹25,000 तक) पर कोई असर नहीं पड़ेगा — ये अब भी बिल्कुल मुफ्त रहेंगे।

यह बदलाव ऑनलाइन और ब्रांच दोनों चैनलों के लेनदेन पर लागू होगा। SBI का कहना है कि यह कदम ग्राहकों को बेहतर सेवा देने और बैंक की ऑपरेशनल लागत को संतुलित करने के लिए उठाया गया है।

IMPS क्या है?

IMPS यानी Immediate Payment Service — एक रियल टाइम फंड ट्रांसफर सुविधा है जो NPCI द्वारा चलाई जाती है। इसकी खासियत है कि ये सेवा 24×7 उपलब्ध होती है और ग्राहक मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, ATM आदि माध्यमों से तुरंत पैसे भेज सकते हैं।

अब कितना लगेगा चार्ज?

(ऑनलाइन IMPS ट्रांजैक्शन के लिए)

₹25,000 तक: बिल्कुल फ्री

₹25,001 – ₹1,00,000: ₹2 + GST

₹1,00,001 – ₹2,00,000: ₹6 + GST

₹2,00,001 – ₹5,00,000: ₹10 + GST

ब्रांच से IMPS ट्रांजैक्शन में कोई बदलाव नहीं

यदि आप बैंक ब्रांच जाकर IMPS ट्रांजैक्शन करते हैं, तो वहां के मौजूदा चार्ज पहले जैसे ही रहेंगे — ₹2 से ₹20 + GST तक, ट्रांजैक्शन राशि के अनुसार।

कुछ ग्राहकों को छूट जारी रहेगी

DSP (Defence Salary Package), PMSP (Paramilitary Salary Package) और अन्य विशेष वेतन पैकेज ग्राहकों को ऑनलाइन IMPS ट्रांजैक्शन पर पहले की तरह पूरी छूट मिलती रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button