बगीचा CHC को लेकर फैली अफवाहों पर विराम, 100 बिस्तरीय अस्पताल का सच आया सामने

रायपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा को लेकर कुछ माध्यमों में फैलाया जा रहा 100 बिस्तरीय अस्पताल से जुड़ा दावा भ्रामक और तथ्यहीन है। यह कहा जा रहा है कि पहले 100 बिस्तरीय अस्पताल की घोषणा हुई थी, लेकिन उद्घाटन केवल 30 बिस्तरों का किया गया। स्वास्थ्य विभाग ने इन दावों को सिरे से खारिज किया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जशपुर के अनुसार, वर्ष 2022 में छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा के लिए केवल 30 बिस्तरीय भवन निर्माण की स्वीकृति दी थी। इस भवन की लागत करीब 243.72 लाख रुपये तय की गई थी। यह स्वीकृति केवल भवन संरचना तक सीमित थी, इससे अस्पताल की अंतिम क्षमता तय नहीं होती।
राज्य में नई सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में ठोस कदम उठाए गए। इसी क्रम में वर्ष 2024 में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा को 100 बिस्तरीय अस्पताल के रूप में उन्नत करने की स्वीकृति दी गई।
इस उन्नयन के तहत शासन ने कुल 94 पदों को मंजूरी दी, जिनमें विशेषज्ञ डॉक्टर, मेडिकल ऑफिसर, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल और सहायक कर्मचारी शामिल हैं। इन पदों की स्वीकृति यह स्पष्ट करती है कि अस्पताल को पूर्ण रूप से 100 बिस्तरीय स्वास्थ्य सुविधा के रूप में विकसित किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग ने दो टूक कहा है कि 100 बिस्तरीय अस्पताल को 30 बिस्तरीय बताने वाला प्रचार पूरी तरह भ्रामक है। वास्तविकता यह है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को नई पहचान मिली है, जिससे क्षेत्र की जनता को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।




