
1. सीजी बोर्ड के बच्चे अब राजीव गांधी पर आधारित चैप्टर पढ़ेंगे, कोर्स में कश्मीर का नया नक्शा भी शामिल होगा

रायपुर : सातवीं हिंदी में शामिल पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर आधारित चैप्टर में उनके राजनीतिक सफर व उपलब्धियों को शामिल किया गया है । सीजी बोर्ड की नए शिक्षा सत्र की किताबें इन बदलावों के साथ छपने के लिए भेज दी गई हैं । बताया जा रहा है कि अभी स्कूली किताबों में राजीव गांधी का उल्लेख कहीं-कहीं है और छोटी-छोटी जानकारियां हैं। विस्तृत चैप्टर कहीं नहीं है। हालांकि इसे प्रदेश में हुए राजनैतिक बदलाव का असर माना जा रहा है।
2. कोरोना काल में महिलाओं पर हिंसा बढ़ी, 40 हजार महिलाओं ने फोन कर पुलिस से मांगी मदद, हर दिन आ रहे हैं 12 सौ कॉल

रायपुर : कोरोना काल में महिलाओं पर अत्याचार में बढ़ोतरी हुई है, मारपीट, बदसलूकी, छेड़खानी जैसी घटनाएं बढ़ गईं हैं। शिकायत करने वाली महिलाओं में 8 हजार तो केवल रायपुर की है। अभी भी रोज कंट्रोल रूम में 1200 महिलाओं के फोन आ रहे हैं । महिलाओं से संबंधित घटनाओं को देखते हुए नए साल में रायपुर में शी(She )स्क्वॉड शुरू किया जा रहा है। स्क्वाड सिर्फ महिलाओं से संबंधित शिकायतें सुनेगी । इसमें पूरा महिला स्टाफ रहेगा। महिला आईपीएस से लेकर सिपाही की टीम रहेगी। इसमें साइबर के जानकार महिलाओं को रखा जाएगा।
3. उत्तर से आने लगी शुष्क ठंडी हवाएं, पारा एक डिग्री गिरा

बिलासपुर। उत्तर से आने वाली शुष्क और ठंडी हवाओं से रात में ठंड बढ़ने लगी है । न्यूनतम तापमान एक डिग्री गिरकर 11.0 डिग्री सेल्सियस पर आ चुका है । शुक्रवार को बिलासपुर का अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 24 घंटे के भीतर दिन के तापमान में 0.6 डिग्री अधिक था। मौसम विभाग ने फिलहाल अभी इस संबंध में कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किए गए हैं । आने वाले दिनों में ठंड के और बढ़ने की संभावना है।
4 .छत्तीसगढ़ के शिक्षकों को सिखाएंगे प्रोजेक्टर और इंटरनेट पर पढ़ाना, 24 घंटे का चैनल शुरू

रायपुर : कोरोना महामारी के चलते फिलहाल राज्य में स्कूलों के खुलने को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पाई है । लिहाजा शिक्षकों को अब इंटरनेट पर पढ़ाने और प्रोजेक्टर का इस्तेमाल करने के लिए प्रशिक्षण देंगे। छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों के बच्चों को नए सत्र में भी आनलाइन पढ़ाने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने कार्ययोजना बना ली है । वहीं पहली बार छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों के नौवीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए जीओ टीवी एप पर 24 घंटे के चैनल का प्रसारण शुरू कर दिया गया है । यह चैनल भारत के दूसरे हिंदी भाषी राज्यों के लिए भी उपयोगी साबित हो सकता है । इसमें 24 घंटे लगातार पाठों का प्रसारण किया रहा है ।
5. कांग्रेस ने RSS-BJP से पूछा- आजाद हिंद फौज के खिलाफ अंग्रेजी सेना में हिंदुओं की भर्ती क्यों करा रहे थे सावरकर

रायपुर, छग में भाजपा और कांग्रेस की लड़ाई आजादी तक पहुंच गई है । प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने पूछा है, भाजपा-आरएसएस के पितृ पुरुष विनायक दामोदर सावरकर आजाद हिंद फौज के खिलाफ हिंदुओं को अंग्रेजी सेना में भर्ती होने का आह्वान क्यों कर रहे थे । शैलेश नितिन त्रिवेदी ने पूछा, अगर भाजपा और उसकी मातृ संस्था आरएसएस के संस्थापक खांटी भारतीय रहें हैं तो आजाद हिंद फौज के खिलाफ अंग्रेजी सेना में भर्ती कराने और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और क्रांतिकारियों की मुखबिरी के काम में आरएसएस के लोग क्यों शामिल रहे ?
6. दिव्यांग के संघर्ष से सीएम भूपेश भी प्रभावित, अपनी सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

रायपुर : गुपचुप बेचने वाले दिव्यांग रामसेवक के संघर्ष से सीएम भी प्रभावित हो गए । रामसेवक एक पैर न होने के बावजूद हर दिन 10 किलोमीटर तक पैदल घूमकर गुपचुप बेचता है । शारीरिक अक्षमता के बावजूद जीवन में संघर्ष और चुनौतियों का डटकर सामना करने की उनकी कहानी ने सीएम भूपेश बघेल तक को प्रभावित कर दिया। उन्होंने रामसेवक की कहनी को न केवल लाइक किया बल्कि उनकी मदद भी की । सीएम भूपेश बघेल के फेसबुक वॉल पर रामसेवक की कहानी पोस्ट की गई थी।