छत्तीसगढ़

भिलाई में AGM ने ट्रेनी के सिर पर टिफिन फेंककर मारा ऑफिस में की तोड़फोड़, हुई सस्पेंड

भिलाई स्टील प्लांट के इस्पात भवन में इंटरनल ऑडिट डिपार्टमेंट की महिला एजीएम प्रियंका होरो ने जमकर हंगामा किया। वो कार्यालय में तोड़फोड़ करती रही। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे प्रियंका ने एक ट्रेनी के सिर पर टिफिन फेंककर मारा, उसका कंप्यूटर तोड़ दिया। सीपीयू पटक दिया। ऑफिस के दस्तावेजों में पानी डाल दिया। टिफिन लगने की वजह से ट्रेनी महिला को चोटें आई हैं। जिसका विडिओ सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है l दहशत में आए कर्मियों ने इस एजीएम की शिकायत की। शिकायत के बाद बीएसपी प्रबंधन ने एजीएम को सस्पेंड कर दिया है।

बता दें कि प्रियंका होरो भिलाई स्टील प्लांट में एजीएम के पद पर है। उसके पति भी भिलाई स्टील प्लांट में अधिकारी है। प्रियंका पर आरोप है कि वो कभी भी आक्रामक हो जाती है। इससे पहले भी उन्होंने हड़ताल के समय स्टैंड में लगी गाड़ियों में तोड़ फोड़ की थी। ये आरोप भी है कि वो अक्सर सीआईएसएफ (CISF) जवानों से भी झगड़ा करती है। वहीं ख़बरों के अनुसार इस एजीएम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है, बीएसपी प्रबंधन ने इस शिकायत को सेल तक भेजा है। प्रियंका होरो को उनके खिलाफ मिले सारे सबूत जुटाने के बाद सस्पेंड किया गया है। अब आगे इस मामले में इंक्वायरी होगी। इसके बाद चार्जशीट जारी की जाएगी। आगे उन्हें सीडीए रूल्स के तहत बड़ी सजा भी हो सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button