नई दिल्ली ; शेयर बाजार में उछाल सेंसेक्स पहुंचा 36000 के पार
नई दिल्ली : मंगलवार को शेयर बाजार में फिर से ऐतिहासिक उछाल देखने को मिला। निफ्टी पहली बार 11 हजार के पार पहुंचा जबकि सेंसेक्स 150 अंकों की बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स ने 36 हजार के आंकड़े को पार कर लिया है। इससे पहले सोमवार को बंबई शेयर बाज़ार का सेंसेक्स 286.43 अंक चढक़र 35,798.01 अंक पर पहुंच गया। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10,966.20 अंक के नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ था। ऐसा माना जा रहा है कि उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजों और केन्द्र सरकार के हालिया उपायों चलते जैसे कुछ क्षेत्रों के लिए माल एवं सेवा कर (जीएसटी) दर में कटौती से शेयर बाजारों में रिकॉर्डतोड़ तेजी का सिलसिला जारी है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10,975.10 अंक के दिन के नए रिकॉर्डस्तर को छूने के बाद अंत में 71.50 अंक या 0.66 प्रतिशत के लाभ से 10,966.20 अंक के नए रिकॉर्ड पर हुआ। इससे पहले शुक्रवार को निफ्टी 10,894.70 अंक की नई ऊंचाई पर बंद हुआ था। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सोमवार को मजबूत रुख से खुलने के बाद 35,827.70 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर तक गया था। हालांकि, मुनाफावसूली से यह कुछ नीचे आया। अंत में सेंसेक्स 286.43 अंक या 0.81 प्रतिशत के लाभ से 35,798.01 अंक के नए रिकॉर्डस्तर पर बंद हुआ। इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स ने 35,511.58 का रिकॉर्ड बनाया था। इससे पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स 740. 53 अंक चढ़ा है।