छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

दुर्ग में मंत्री विजय शर्मा ने विभागीय नवाचार और समयबद्धता पर दिया जोर, बोले— जनता की आवाज़ को बनाए रखें प्राथमिकता

दुर्ग। जिले के प्रभारी मंत्री और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने लोक निर्माण विभाग कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि हर विभाग में नए और कारगर नवाचार लाए जाएं। उन्होंने कहा कि ऐसे कदम उठाएं जाएं जो विभागीय कार्यों की गुणवत्ता को अपने आप ही साबित करें, जिससे बार-बार सफाई देने की जरूरत न पड़े। साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के पत्रों और सुझावों को गंभीरता से लेने पर जोर दिया, क्योंकि वे जनता की वास्तविक जरूरतों से भलीभांति परिचित रहते हैं।

बैठक में दुर्ग के ग्रामीण और शहरी विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष समेत कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। मंत्री शर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माण कार्यों को प्राथमिकता से और निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि आवासों का निरीक्षण जिला पंचायत के अधिकारी, विद्यार्थी, विधायक और सामाजिक संगठन मिलकर करें ताकि सीधे लाभार्थियों से प्रतिक्रिया मिल सके।

कचरा निष्पादन, गौ अभ्यारण्य संरक्षण, सट्टा एवं नशा मुक्ति जैसे मुद्दों पर भी मंत्री ने सख्त निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत, महिला एवं बाल विकास विभाग, और सामाजिक संस्थाओं को मिलकर जागरूकता अभियान तेज करने को कहा। साइबर क्राइम से निपटने के लिए स्कूल-कॉलेज और सामाजिक संगठनों की भागीदारी बढ़ाने पर भी ध्यान दिया गया।

स्वास्थ्य, कृषि, पशु चिकित्सा जैसे विभागों को विशेष योजनाओं को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए। मोबाइल वैन से पशुओं के त्वरित इलाज, फसल बीमा योजना का प्रचार-प्रसार, और प्रधानमंत्री वय वंदना योजना पर फोकस बढ़ाने पर जोर दिया गया।

जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायतों में सड़क निर्माण के बाद सही ढंग से योजना का हस्तांतरण सुनिश्चित करने की भी बात कही गई। इस बैठक में जिले में अब तक लगभग 28,500 आवास पूरे हो चुके हैं, और 1,00,000 से अधिक पौधे लगाए गए हैं। डिजिटल सुविधा केंद्रों और बर्तन बैंक जैसे विकास कार्य भी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।

स्वास्थ्य क्षेत्र में आयुष्मान भारत योजना के तहत करीब 15 लाख लोगों का पंजीयन हो चुका है। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना में भी हजारों सौर पैनल लगाए जा चुके हैं। जिले के कलेक्टर और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी इस समीक्षा में शामिल रहे।

मंत्री शर्मा ने कहा, “हमारा उद्देश्य हर योजना को जनसामान्य तक प्रभावी तरीके से पहुंचाना है, ताकि विकास के फल सब तक पहुंचें। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को मिलकर मिलजुल कर काम करना होगा।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button