मध्यप्रदेश
MP मेें CM ने कहा है कि ‘ऑक्सीजन की कमी की सूचना 6 घंटे पहले दें अस्पताल’…
भोपाल, मप्र में कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 92 हजार के पार हो गया है। हर दिन 500 से 600 टन ऑक्सीजन की सप्लाई सरकार के सामने चुनौती बनती जा रही है। मुख्यमंत्री ने बुधवार को कलेक्टरों व कोर ग्रुप के सदस्यों के साथ काेरोना की समीक्षा की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अस्पतालों के प्रबंधन ऑक्सीजन की कमी की सूचना कम से कम 6 घंटे पहले दें, ताकि समय पर व्यवस्था की जाए। वहीं ऑक्सीजन टैंकर ग्वालियर के लिए सुरक्षा के साथ रवाना किए गए हैं। सूचना के अनुसार ऑक्सीजन स्पेशल एक्सप्रेस बोकारो प्लांट से 6 टैंकरों में 64 टन ऑक्सीजन लेकर रवाना हुई थी। इनमें से एक सागर, दो ग्वालियर, 1 जबलपुर और दो भोपाल में उतारे गए हैं।
ये खबर भी पढ़ें – आज बोकारो से आए 2 टैंकर, भोपाल को मिली 32 टन ऑक्सीजन