रायपुर : शहर में आए दिन हिंसक कुत्तों द्वारा लोगों को काटने की घटना में लगातार इजाफा हो रहा है। नगर निगम द्वारा बंधियाकरण अभियान चलाए जाने के बावजूद भी डाग बाइट में कमी नहीं आ रही है। आज मोहबा बाजार क्षेत्र के तीन बच्चों एक युवक एवं दो बुजुर्गों को हिंसक कुत्तों ने अपनी हिंसा का शिकार बनाया। मिली जानकारी के अनुसार आवारा कुत्ते लगातार खुले में बिकने वाले मांस-मटन के टुकड़ों को खाकर हिंसक हो गए हैं। महापौर से वार्डवासियों ने शिकायत की तो उन्होंने पशुपालन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के घर जाकर मामले की जानकारी देने की बात कही। क्षेत्र में कुत्ता काटने की घटना घटते ही रहवासियों में खासा आक्रोश था वे डंडा लेकर कुत्ते को खोजते घूम रहे थे।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी कुत्तों द्वारा मासूम बच्चों को अपना शिकार बनाए जाने की घटनाएं शहर में घट चुकीं हैं। रितिका साहू अनुपम निवासी, गुढिय़ारी निवासी मासूम बच्चों को शिकार बनाने के बाद कुत्तों का कहर अब मोहबा बाजार क्षेत्र के लोगों पर टूट रहा है। इस संबंध में एनिमल प्रोटेक्शन का हवाला देते हुए महापौर एवं आयुक्त कुत्तों को मारने के बजाए नसबंदी पर जोर दे रहे हैं। लेकिन कुत्तों के काटने की वारदातों में कोई कमी नहीं आ रही है। घने क्षेत्रों में डाग केचर वाहन का भी अता-पता नहीं है। देर रात घनी बस्ती क्षेत्रों में काम काज से वापस लौटने वाले लोगों को रोज कुत्तों के झुंड द्वारा दौड़ाए जाने का शिकार होना पड़ता है। कई बार कुत्तों के दौड़ाने से दोपहिया वाहन चालक चोटिल भी हो चुके हैं। मोहबा बाजार क्षेत्र के जागरूक नागरिक रवि थामस ने महापौर प्रमोद दुबे एवं आयुक्त रजत बंसल से नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश देकर बाइट की घटनाओं को रोकने का आग्रह किया है।
Please comment