ऑफिस में चाहिए प्रमोशन तो… ऑफिस में प्रमोशन की ख्वाहिश तो सबकी होती है, लेकिन ये मिलता कुछ ही लोगों को है।
: अगर आप भी ऑफिस में प्रमोशन चाहते हैं, तो अपनी परफॉर्मेंस में इन चीजों का खास ध्यान रखें:
– आपको जब काम मिलता है, तो उसे तुरंत निपटाएं। कई बार हमें लगता है कि टाइम तो बहुत है, इसलिए इसे बाद में करेंगे। लेकिन जब बाद में करने बैठते हैं, तो उस समय का काम भी हमारे पास होता है जिससे कि काम का बोझ आ जाता है। इससे हमारे काम की चलिटी पर असर पड़ता है।
– अब ऑफिस में मल्टिटास्किंग का समय है। जो लोग मल्टिटास्किंग कर रहे हैं, वह जल्दी पहचान और प्रमोशन पाते हैं। इसलिए आप भी मल्टिटास्किंग करें। अगर आप यह सोच रहे हैं कि आपके पास काम ज्यादा है, ऐसे में मल्टिटास्किंग कैसे करें? तो इसके लिए अपने काम को थोड़ा ऑर्गेनाइज तरीके से करना शुरु कर दें। इससे आप कम वक्त में ज्यादा काम कर पाएंगे।
– खुद को चैलेंज करना बहुत जरूरी है। इससे न सिर्फ आपके काम का दायरा बढ़ता है, बल्कि आपको भी यह अहसास होता है कि आप कितने काम कितनी चलिटी के साथ कर सकते हैं और आपका मजबूत पक्ष क्या है। इसी के साथ अपने काम को लेकर फीडबैक लेना भी जरूरी है।