खेल समाचार | क्रिकेट, फुटबॉल, ओलंपिक | Fourth Eye News।Sports
भारत का फिर इंग्लैंड दौरा तय, 2026 में 5 टी-20 और 3 वनडे मैचों की घोषणा

खेल:— भारत फिर से इंग्लैंड के मैदान पर दस्तक देने जा रहा है। अगले साल जुलाई 2026 में दोनों टीमों के बीच कुल आठ वाइट-बॉल मुकाबले होंगे, जिनमें पांच टी-20 और तीन वनडे शामिल हैं। यह जानकारी इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने गुरुवार को अपने 2026 के समर शेड्यूल के साथ दी।
हालांकि अभी भारत इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में व्यस्त है, लेकिन आने वाला साल उनके लिए एक और रोमांचक सफर लेकर आएगा।
साथ ही, अगले साल न्यूजीलैंड और पाकिस्तान भी इंग्लैंड में तीन-तीन टेस्ट मैच खेलेंगे। इंग्लैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ भी छह वाइट-बॉल मुकाबलों में नजर आएगी, जिनमें तीन वनडे और तीन टी-20 मैच शामिल हैं।
तो क्रिकेट प्रेमियों के लिए आने वाला समय बेहद रोमांचक होने वाला है! क्या आप भी इन मुकाबलों का इंतजार कर रहे हैं?