अमलेश्वर में 132 केवी क्षमता के विद्युत उप केंद्र की स्थापना

रायपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग ने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी को दुर्ग जिले के अमलेश्वर में 132 केवी क्षमता के विद्युत उप केंद्र की स्थापना और पाटन स्थित132 केवी क्षमता के विद्युत उप केन्द्र की क्षमता बढ़ाकर 220 केवी करने की मंजूरी प्रदान कर दी हैै।
दुर्ग जिले के अमलेश्वर में नए 132 केवी क्षमता के विद्युत उपकेंद्र की स्थापना और पाटन स्थित 132 केवी क्षमता के विद्युत उपकेंद्र की क्षमता बढ़ाकर 220 केवी करने की मंजूरी से इस क्षेत्र के नागरिकों और किसानों को वोल्टेज की समस्या से राहत मिलेगी साथ ही क्षेत्र के विकास को एक नई गति मिलेगी। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा इस महीने की 1 तारीख को यह स्वीकृति प्रदान की गई ।
गुरू घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी’ ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में प्रदान किया दो लाख रुपए की सहायता राशि
गुरू घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी’ ने कोरोना पीड़ितों, गरीबों, मजदूरों और जरूरतमंदों के सहयोग के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में दो लाख रुपए की सहायता राशि दी है। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया ने अकादमी की ओर से मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को सहायता राशि का चेक सौंपा ।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए सतनामी समाज की वर्षो पुरानी समिति ‘गुरू घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी’ में सहयोग की मुहिम समिति की संरक्षक श्रीमती शकुन डहरिया ने शुरू की थी।
मुख्यमंत्री ने इस सहयोग के लिए अकादमी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सतनामी समाज सदैव संकट की घड़ी में मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाया है, जो सभी के लिए प्रेरणादायी है। प्रतिनिधि मंडल मेें अकादमी के प्रदेशाध्यक्ष श्री के.पी. खाण्डे, डाॅ. जे.आर. सोनी, श्री डी.एस. पात्रे और श्री चेतन चंदेल शामिल थे।
National Chhattisgarh Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।