जे पी दत्ता के साथ काफी समय से काम करने का इच्छुक

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद का कहना है कि वह काफी समय से फिल्मकार जे पी दत्ता के साथ काम करना चाहते थे और फिलम पलटन से उनका यह सपना पूरा हो गया है। सोनू सूद ने जे पी दत्ता की फिल्म पलटन में काम किया है। फिल्म में सोनू फौजी की भूमिका में नजर आयेंगे। सोनू सूद ने कहा कि एक एक्टर का कैरियर तभी पूरा होता है जब वह एक फौजी की भूमिका निभाता है।
ये खबर भी पढ़ें – रणवीर सिंह के मसल्स देख रह जाएंगे हैरान
सोनू सूद ने बताया कि अपने कैरियर में वॉर फि़ल्म में काम करने की जितनी तमन्ना उन्हें थी उतनी ही इच्छा उनकी जेपी दत्ता के साथ काम करने की भी थी, जो फि़ल्म पलटन के साथ पूरी हो गई। सोनू सूद का मानना है कि अगर बॉलीवुड में किसी को वॉर फि़ल्म बनाने का हक़ है तो वो सिर्फ जेपी दत्ता को है। सोनू सूद ने बताया आठ साल पहले जेपी दत्ता की फि़ल्म एलओसी में रोल भी ऑफर किया गया था।
लेकिन उस वक़्त मुझे भगत सिंह फि़ल्म मिली और इनकी डेट्स अभी फाइनल नही हुई थी और मैं भगत सिंह के लिए पंजाब चला गया। वो मेरी पहली फि़ल्म थी और जब मुझे कॉल आया तो मैं आ नही पाया। मुझे खुशी इस बात की है कि मैं जेपी सर के साथ अब काम कर पाया और यदि आर्मी पर फि़ल्म बनाने का किसी को हक़ है तो वो जेपी सर को है।
गौरतलब है कि फिल्म पलटन 7 सितंबर को रिलीज हो रही है. इस फि़ल्म में सोनू सूद के अलावा अर्जुन रामपाल, गुरमीत चौधरी, हर्षवर्धन राणे और सिद्धांत कपूर मुख्य भूमिका में नजऱ आएंगे।
https://www.youtube.com/watch?v=4qI3LyXKxm0