छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

दिल्ली में इन्वेस्टर कनेक्ट: छत्तीसगढ़ को 6,826 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 3,000 से अधिक रोजगार के अवसर

दिल्ली में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ ने निवेशकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। स्टील, ऊर्जा और पर्यटन सहित विभिन्न सेक्टर्स की प्रमुख कंपनियों ने राज्य में निवेश के बड़े प्रस्ताव रखे। कार्यक्रम में कुल 6,826.25 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्ताव मिला है, जिसमें से 6,321.25 करोड़ औद्योगिक क्षेत्र और 505 करोड़ पर्यटन क्षेत्र के लिए प्रस्तावित हैं। इन निवेशों से आने वाले समय में 3,000 से अधिक रोजगार सृजित होने की उम्मीद है।

इस नए निवेश के साथ छत्तीसगढ़ को अब तक कुल 7.90 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं।

कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के होटल द ललित में किया गया, जहां स्टील और पर्यटन सेक्टर पर विशेष फोकस रहा। इस दौरान उद्योग जगत के प्रतिनिधियों और विशेषज्ञों ने छत्तीसगढ़ में उपलब्ध अवसरों पर चर्चा की और कई कंपनियों को निवेश अनुमति पत्र भी सौंपे गए।

निवेशकों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि छत्तीसगढ़ आज ऊर्जा, खनिज संसाधन, कनेक्टिविटी और निवेशक-हितैषी नीतियों के कारण तेजी से उभरता औद्योगिक गंतव्य बन चुका है। राज्य में सिंगल विंडो सिस्टम से अनुमतियां अब पहले की तुलना में कहीं अधिक आसानी और तेज़ी से मिल रही हैं।

कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि राज्य ग्रीन स्टील, नवीकरणीय ऊर्जा और वेस्ट-टू-एनर्जी प्रोजेक्ट्स पर फोकस कर रहा है। साथ ही पर्यटन क्षेत्र में बस्तर को नए निवेश गंतव्य के रूप में उभरते क्षेत्र के रूप में प्रस्तुत किया गया। बस्तर में सुरक्षा, सड़क और नेटवर्क सुविधाओं में सुधार होने से पर्यटन और उद्योगों दोनों के लिए नए अवसर बन रहे हैं।

मुख्य निवेश प्रस्ताव:

औद्योगिक क्षेत्र (₹6,321.25 करोड़)

ग्रीन एनर्जी इनोवेशन प्रा. लि. – ₹3,769 करोड़, 50 मेगावॉट वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट

आरती कोटेड स्टील – ₹315 करोड़, 550 रोजगार

एसडीआरएम मेटैलिक्स प्रा. लि. – ₹195.75 करोड़, 492 रोजगार

आरएसएलडी बायोफ्यूल प्रा. लि. – ₹200 करोड़, 213 रोजगार

जे.के. लक्ष्मी सीमेंट – ₹1,816.5 करोड़ क्षमता विस्तार

अरमानी ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज – ₹25 करोड़, 200 रोजगार

पर्यटन क्षेत्र (₹505 करोड़)

मार्स विवान प्रा. लि. – 217 कमरों का होटल, ₹220 करोड़, 522 रोजगार

हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट – ₹200 करोड़ वेलनेस और शिक्षा केंद्र

विद्या इन, जशपुर – ₹25 करोड़, 52 कमरों का होटल

पीएसए रिज़ॉर्ट, बस्तर – ₹60 करोड़, 150 कमरों वाला एडवेंचर होटल, 200 रोजगार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button