IPL 2024: CSK की पहली जीत के बाद MS DHONI के बारे में ऋतुराज ने दिया बड़ा बया
IPL 2024:आईपीएल के इतिहास में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स ने जब भी अपने होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में जीत हासिल की है तो उसमें एमएस धोनी ने ही कप्तानी की जिम्मेदारी को संभाला है, वहीं ऐसा पहली बार हुआ है जब सीएसके ने किसी नए कप्तान के नेतृत्व में जीत हासिल की है। इसी वजह से रुतुराज गायकवाड़ अब धोनी के बाद दूसरे ऐसे चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान बन गए हैं, जिनकी कप्तानी में टीम ने चेपॉक में जीत हासिल की है। हालांकि इस मुकाबले के दौरान कई बार गायकवाड़ अहम फैसले लेने से पहले धोनी से सलाह लेते हुए भी दिखाई दिए। वहीं गायकवाड़ के बल्ले से प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने सिर्फ 15 रनों की पारी खेली।
गायकवाड़ ने मैच के बाद कहा, “शुरुआत को 2-3 ओवर को छोड़कर मैच पर हमारा पूरा कंट्रोल था। 10-15 रन कम बनते तो मुझे पसंद आता, लेकिन मुझे लगता है कि वह अंत में काफी अच्छा खेले। मुझे लगता है कि मैक्सवेल और फाफ का विकेट बड़ा टर्निंग पॉइंट था। हमें तीन विकेट जल्दी मिले जिससे हमें अगले कुछ ओवरों में मैच को कंट्रोल करने में मदद मिली। वह असली टर्निंग पॉइंट था।”
आईपीएल 2024 में पहली बार सीएसके की कप्तानी कर रहे गायकवाड़ ने कहा कि उन्हें मैच के दौरान कप्तानी का प्रेशर बिल्कुल महसूस नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि उन्हें इसे हैंडल करना आता है और उन्होंने अपनी कप्तानी को इंज्वॉय किया।
सीएसके के कप्तान ने आगे कहा, “मैंने हमेशा कप्तानी आनंद लिया है, कभी भी इसे अतिरिक्त दबाव के रूप में महसूस नहीं किया। मेरे पास इसे संभालने का .अनुभव था, कभी कोई दबाव महसूस नहीं हुआ, जाहिर तौर पर माही भाई भी थे।