आईपीएस अंकिता शर्मा ने युवाओं के साथ खेला क्रिकेट, दोस्त की तरह मोबाइल भी किया चैक
आईपीएस अंकिता शर्मा
रायपुर। आईपीएस अंकिता शर्मा. अगर आप 36गढ़ की कानून व्यवस्था में जरा सी भी रूची रखते होंगे, तो ये नाम आपने कई बार सुना होगा. और सिर्फ इसलिये नहीं कि वे छत्तीसगढ़ की महिला आईपीएस हैं, बल्कि आप उन्हें इसलिये भी जानते होंगे, कि वे आम जनता के साथ बेहद सहजता से मिलती हैं, साथ ही अपनी टीम का हौसला भी बढ़ाती है।
फिलहाल अंकिता शर्मा खैरागढ़ जिले में पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ हैं. जबकि इससे पहले आईपीएस अंकिता शर्मा छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर में असिस्टेंट सुपरिटेंट पद पर थीं है. वहां पर अंकिता शर्मा बहुत ही साहस के साथ आपना पद संभाला।
वहां वे पूरे सप्ताह पुलिस की ड्यूटी निभाने के बाद रविवार को एक टीचर बन जाती थीं। वे अपने ऑफिस में करीब दो हजार से ज्यादा युवाओं को पढ़ाती थीं, जो लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।
अब कुछ ऐसा उदाहरण वे एसपी के पद पर रहते हुए खैरागढ़ में सेट कर रही हैं. यहां पर भी वे न सिर्फ अपनी टीम का हौसला बढ़ा रही हैं, बल्कि आम जनता के मन में भी पुलिस के प्रति डर खत्म करने की कोशिशें कर रही हैं. इसकी गवाही उनकी ये तस्वीरें दे रही हैं. आइए हम और आप इन्हीं तस्वीरें के बारे में थोड़ा विश्लेषण कर लेते हैं।
इस तस्वीर में बंदूक थामें आईपीएस अफसर अंकिता शर्मा उन क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं, जो सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील माने जाते हैं।
अब इस दूसरी तस्वीर पर भी नजर डालिये. जैसा कि हम सभी को पता है कि गांव हो या शहर हमारे देश में क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसे बिहड़ो में रहने के बाद भी शायद नक्सली भी देखना पसंद करते होंगे. और अंकिता शर्मा भी ग्रामीणों के साथ क्रिकेट खेलते हुए इस तस्वीर में नजर आ रही हैं, जिसमें युवाओं के साथ अपनापन का उनका संदेश भी साफ नजर आ रहा है.
बच्चों को गोद में लिए अब इन तस्वीरों पर भी जरा गौर फरमाइए, इन तस्वीरों में एक पीछे एक झोपड़ीनुमा घर दिखाई देता है, नीचे बैठी मां कुछ अचरज में दिखाई दे रही है, शायद उसने कभी सोचा नहीं होगा कि उसके घर इतनी बड़ी अफसर भी आ सकती है, वहीं अंकिता शर्मा वहां खेल रही बच्ची को गोद में लेकर खूब प्यार लुटाती दिख रही हैं।
अब सबसे खास तस्वीर की हम बात करते हैं, इस तस्वीर को देखकर पहली नजर में शायद आपको ये सामान्य लगे, लेकिन इसके मायने बेहद गहरे समझ आते हैं. इस तस्वीर में आईपीएस अंकिता शर्मा अपनी रायफल को पीछे रखे हुए, कुछ युवकों के साथ खड़ी हैं और उनमें से एक युवक के मोबाइल की तरफ देख रही हैं. वैसे आपको ये सामान्य सी फोटो लग रही होगी, लेकिन गौर करें तो पाएंगे, कि इस दौरान उन युवकों के चेहरे पर कितनी खुशी है, और यही नहीं जिस युवक का मोबाइल अंकिता शर्मा देख रही हैं, उसे देखकर लगता है कि मानो वो अपने किसी दोस्त के साथ खड़ा है, इसका अंदाजा आपको, उस युवक के खड़े होने के अंदाज से ही समझ आ जाएगा. पीछे खड़े सभी युवकों के चहरे पर भी मुस्कान बिखरी हुई है, कुल मिलाकर आईपीएस अंकिता शर्मा को अपने बीच पाकर वे बेहद खुश नजर आ रहे हैं।