ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर दागीं मिसाइलें, ट्रंप बोले ‘ऑल इज वेल’

ईरान (Fourth Eye News) के खोमैनी हवाई अड्डे के पास एक विमान दुर्घटना का शिकार हो गया. जिसमें 180 यात्री सवार थे.ये विमान यूक्रेन का था । ईरान मीडिया के मुताबिक 180 यात्रियों को ले जा रहा यूक्रेन का बोइंग विमान 737 ईरान के खोमैनी हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ है ।
यूक्रेन का ये विमान राजधानी कीव से ऊड़ान भरा था. और थोड़ी ही ऊंचाई पर जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे के बाद कितने लोग सुरक्षित हैं या हताहत हुए हैं, फिलहाल इसके बारे में पता नहीं चल सका है । दुर्घटना का कारण तकनीकी खराबी बताया जा रहा है। फिलहाल इस मामले में ज्यादा जानकारी के लिए इंतजार किया जा रहा है ।
🔴 🇮🇷 JUST IN 🇮🇷 🔴
PRESS TV EXCLUSIVE
First #IRGC footage emerges showing #Iran missiles targeting #AinAlAssad airbase in #Iraq in response to General #Soleimani's assassination.#GeneralSoleimani #DecisiveResponse #SoleimaniAssassination pic.twitter.com/vpXA0HvLXG
— Press TV (@PressTV) January 7, 2020
अमेरिकी एयरबेस ईरान का हमला
इसी बीच ईरान ने इराक में स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए, उसके करीब आधा दर्जन ठिकानों पर बैलिस्टिक मिसाल से हमला कर दिया. जिसकी पुष्टि खुद पैंटागन ने की है, पैंटागन के मुताबिक फिलहाल नुकसान का आंकलन किया जा रहा है ।
ये भी पढ़ें – ईरान पर सख्त ट्रंप, 52 ठिकाने उड़ाने को तैयार अमेरिकी आर्मी
ट्रंप बोले ‘आल इज वैल’
ईरान के मिसाइल दागे जाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा ‘आल इज वैल’
All is well! Missiles launched from Iran at two military bases located in Iraq. Assessment of casualties & damages taking place now. So far, so good! We have the most powerful and well equipped military anywhere in the world, by far! I will be making a statement tomorrow morning.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) January 8, 2020
इजरायल हाई एलर्ट
ईरान के हमले के मद्देनजर इजरायल ने अपनी वायु सेना को हाई एलर्ट कर दिया है। स्थानीय मीडिया ने बुधवार को बताया कि इस वक्त इजरायल की वायु सेना के विमान लेबनान क्षेत्र में उड़ान पर हैं । इससे पहले ईरान की मीडिया ने रिपोर्ट दी थी कि ईरान ने अमेरिका और उसके सहयोगियों को चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका, ईरान पर हमले के लिये उनके क्षेत्रों एवं सैन्य ठिकानों का इस्तेमाल करेगा तो उन पर हमला किया जायेगा ।
https://www.youtube.com/watch?v=wq-hrbQA25Y&t=1s