देशबड़ी खबरेंविदेश

Iran के पास है कोरोना वायरस की ‘संजीवनी’ ?, 87 हजार में से महज 16 हजार एक्टिव केस

  • दुनिया भर में कोरोना वायरस के 26 लाख 53 हजार 422 मामले
  • सबसे ज्यादा अमेरिका में 8, लाख 49, 092 केस और करीब 48 हजार मौतें
  • ईरान में भी 87 हजार से ज्यादा संक्रमण के केस
  • भारत में 21,797 संक्रमित

रायपुर, (FourthEyeNews), कोरोना वायरस के कहर से दुनिया का कोई देश अछूता नहीं है, हर दिन हजारों लोगों की मौत हो रही है, और हर दिन में दुनिया में 70 से 80 हजार केस बढ़ रहे हैं और यह रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है.

कोरोना वायरस के सामने सबसे ताकतवर देश भी घुटनों के बल

इस संक्रमण का खौफ ऐसा है कि एक देश दूसरे देश की मदद नहीं कर पा रहा है, इस वक्त हर देश, भले ही वो कितना भी ताकतवर क्यों न हो कोरोना वायरस के सामने असहाय नजर आ रहा है. फिलहाल यह सभी जानते हैं कि कोरोना वायरस का कोई वैक्सीन नहीं है, लेकिन इसके फैलने की रफ्तार बहुत तेज है जिससे ज्यादा मौतों की आशंका बनी रहती है.

ईरान के पास इलाज की संजीवनी ?

अब जब इसकी कोई वैक्सीन नहीं है तो हर देश का फोकस मरीजों को ठीक करने पर ही है, हर देश अपने स्तर से इसमें कोशिशें कर रहा है, लेकिन कोरोना वायरस की रिकवरी की जो रफ्तार ईरान (Iran) में है वह किसी भी देश में दिखाई नहीं देती यहां तक की भारत जहां 21,559 मामले सामने आ चुके हैं वहां भी एक्टिव केस की संख्या 16, 468 है, लेकिन दूसरी तरफ ईरान (Iran) में 87 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन यहां महज 16,702 ही एक्टिव केस हैं, जबकि यहां 5,391 मौत कोरोना वायरस से हुई हैं. तो वहीं 64,843 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.

ईरान (Iran) से दुनिया को सीखने की जरूरत

एक तरफ जहां दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमण और हो रही मौतों से हाहाकार मचा है तो वहीं ईरान (Iran) तेजी से इस संक्रमण पर न सिर्फ काबू पा रहा है बल्कि हर दिन जितने नए केस ईरान में आ रहे हैं, उससे कहीं ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं, जिससे दुनिया के दूसरे मुल्कों को सीखने की जरूरत है, क्योंकि कई ऐसे देश हैं जहां संक्रमण रिकवरी की दर बेहद कम है. लिहाजा सभी मुल्कों को ईरान से सीखने की जरूरत है.

कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक होने की बात करें तो ये आंकड़े कुछ इस तरह हैं.

 

देशकुल संक्रमित मरीजठीक हुए
1. अमेरिका848,71784,050
2. स्पेन208,38985,915
3. इटली187,32754,543
4. फ्रांस159,87740,657
5. जर्मनी150,64899,400
6. यूके133,495 N/A
7. तुर्की98,67416,477
8. ईरान87,02664,843
9. चाइना82,79877,207
10. रूस62,7734,891
17. भारत21,7974,376

 

National Chhattisgarh  Madhyapradesh  से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button