रिलीज हुआ इरफान की हॉलिवुड फिल्म पज़ल का पोस्टर

हिंदी मीडियम और करीब-करीब सिंगल जैसी फिल्मों के बाद अब इरफान खान अपनी एक और फिल्म के साथ दर्शकों को इम्प्रेस करने के लिए तैयार हैं। पिछली फिल्म ब्लैकमेल को बाद अब इरफान खान हॉलिवुड फिल्म पज़ल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का आफिशल पोस्टर रिलीज किया गया है। पज़ल का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका था और अब इसका पोस्टर रिलीज किया गया है। फिल्म में इरफान खान स्कॉटिश ऐक्ट्रेस केली मैक्डोनाल्ड के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।
फिल्म का प्लॉट केली के किरदार पर ही बुना हुआ है जो कि एक साधारण गृहणी हैं। वह अपनी उबाऊ दिनचर्या से बाहर आना चाहती हैं और एक दिन उनकी मुलाकात इरफान खान के किरदार से होती है। यह फिल्म 13 जुलाई को रिलीज हो रही है। बता दें, कि पजल के अलावा इरफान खान की फिल्म च्कारवांज् भी जल्द ही रिलीज होने वाली है।
हाल ही में इरफान ने इसका पोस्टर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था। ब्लैकमेल की रिलीज के पहले इरफान ने फैन्स को बताया था कि वह एक दुर्लभ बीमारी की चपेट में हैं। इसके बाद वह अपने इलाज के लिए ब्रिटेन चले गए थे। तब से फैन्स उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं।
ये भी खबरें पढ़ें – अश्विनी अय्यर की अगली फिल्म में सिंगर बनेंगी आलिया भट्ट