मध्यप्रदेशग्वालियर
कोरोना खत्म होने को है? दिसंबर के 19 दिनों में ज्यादा सैंपलिंग के बाद भी घटी संक्रमण की दर

ग्वालियर: शहर में अब कोरोना वायरस पर नकेल कसती हुई दिखाई दे रही है । सैंपलिंग और टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ने के बाद भी शहर की संक्रमण दर नियंत्रण में है। अक्टूबर में शहर की संक्रमण दर 4.38 रही, जबकि दिसंबर में 2.71 है। बीते साढ़े पांच माह के आंकड़े पर नजर डालें, तो दिसंबर में शहर की संक्रमण दर अब तक सबसे कम रही है। दिसंबर की ही बात करें तो बीते 19 दिनों में रिकॉर्ड 38334 लोगों की जांच की गई। यह आंकड़ा इसलिए भी राहत से भरा हुआ है क्योंकि इससे पूर्व एक माह में सर्वाधिक सैंपलों की जांच अक्टूबर (38184) में हुई थी।