विजय पचौरी, जगदलपुर
- एशिया के सबसे बड़े बस्तर परिवहन संघ में पदाधिकारी चुनने के लिये चुनाव जारी है.
- पहली बार ट्रक एसोसिएशन बस्तर संघ बस्तर परिवहन संघ का चुनाव प्रशासन की देखरेख में लोकसभा विधानसभा चुनाव की तरह हो रहा है.
- मतदाताओं को केंद्र में मोबाइल तक ले जाने की अनुमति नहीं है.मतदान के लिये बीपीएस भवन में तीन बूथ बनाये गये है.
- बीपीएस में कुल 2106 मतदाता है जो संभाग के सातों जिलों में है.
- करीब 22 महीने से बस्तर परिवहन संघ में ताला जड़ा था हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बीपीएस का ताला खुलवाया और प्रशासन ने नए पदाधिकारियों को सुनने के लिए तथा संघ के संचालन के लिए चुनाव की घोषणा की.
- बस्तर परिवहन संघ चुनाव में 3 पैनल चुनाव मैदान में हैं मतदान सुबह 8 बजे 3 से तक होगा,साढ़े तीन बजे के बाद मतगणना शुरू हो जाएगी रात 9:00 बजे तक परिणाम आने की संभावना जिले के एडिशनल कलेक्टर ने दी है.बता दे दी 22 माह पूर्व खुटपदर गोलीकांडा के बाद तात्कालीन भाजपा सरकार ने बीपीएस को बंद कर दिया था.
- न्यायालय तक भी मामला पहुँचा,राज्य में सरकार बदलने के बाद पुनः बीपीएस का ताला खुला है.
- अब बीपीएस का संचालक पदाधिकारियों और जिला प्रशासन के देख रेख चलेगा।