जगदलपुर : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने स्पष्ट कहा है कि कांग्रेस में प्रत्याशी चयन की जो प्रक्रिया आला कमान ने तय की है उसके आधार पर स्क्रीनिंग कमेटी जिस प्रत्याशी से संतुष्ट नजर आएगी वहीं कांग्रेस का चेहरा होगा। जगदलपुर सीट के परिपेक्ष्य में जब उनसे दावेदारों की छटनी के बाद नए चेहरे और हारे हुए प्रत्याशी के तौर पर बात छेड़ी गई तो बघेल ने स्पष्ट कहा कि कांग्रेस ने कभी भी यह मापदण्ड तय नहीं किया है कि हारे हुए प्रत्याशी को दुबारा मौका नहीं मिल सकता है।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : महिला विरोध के खतरनाक मनोरोग से ग्रस्त हैं भूपेश
ऐसी कोई भी नीति कांग्रेस में निर्धारित नहीं है, स्क्रीनिंग कमेटी के सामने जो नाम आ रहे हैं और जिन प्रक्रियाओं से गुजरकर दावेदार प्रत्याशी होने की ओर बढ़ रहे हैं उसके नियम कानून तय हैं। इसमें जो खरा होगा वही कांग्रेस का प्रत्याशी होगा। इससे पहले के किसी भी चुनावी नतीजे का कोई असर दावेदार की वर्तमान स्थिति पर नहीं पड़ता है। बस्तर में विरोध के स्वर गहराने को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा हम एक परिवार हैं और सभी को कांग्रेस के लिए काम करना है सबकुछ बैठकर तय कर लिया जाएगा।
2 ) जगदलपुर : लोकतंत्र को विधायक मण्डी में बदलना जनता का अपमान, शिकस्त की कगार पर भाजपा – भूपेश
जगदलपुर : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने बस्तर प्रवास के दौरान स्थानीय कांग्रेस भवन में पत्रकारों से चर्चा करते स्पष्ट कहा है कि भाजपा और रमन सिंह का चेहरा जनता के सामने बेनकाब हो गया है। एक तरफ भाजपा के पार्टी अध्यक्ष अमित शाह गोवा में विधायक खरीते हैं तो दूसरी तरफ रमन सिंह छग में विधायकों को लोक लुभावने ऑफर दे रहे हैं। ऐसा करते भाजपा ने लोकतंत्र को विधायक मण्डी में तब्दील कर दिया है। यह जनता का अपमान है और लगातार ऐसी गतिविधियों के उजगार होने से अब भाजपा की शिकस्त तय है।
श्री बघेल ने यह भी आरोप लगाया कि अंतागढ़ सीडी काण्ड से लेकर कंबल वाले बाबा के ऑडियों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि हर बार ही पैसों का खेल हुआ है। भाजपा के पास खुद के चेहरे नहीं होने से उन्हें इन पंद्रह सालों में कांग्रेस के विधायकों के सहारे की आवश्यकता पड़ रही है इसके लिए वे अपने साथ अजीत जोगी और उनके अपराधी छबि वाले बेटे अमित जोगी को शामिल करने में भी गुरेज नहीं करते हैं। यही नहीं रमन सिंह अपनी कुर्सी बचाए रखने के लिए अपने ही मंत्रियों की सीडी बनवाते हैं और फिर उनके बचाव पक्ष में सामने आते हैं।
यह बात भी स्पष्ट हो चुकी है कि राजेश मूणत की सीडी में जो गवाह सामने आ रहे हैं वो भाजपा से जुडे हैं और उन्हें सीएम के ओएसडी ही ऑपरेट कर रहे थे। यह कहना गलत नहीं होगा कि सीएम हाउस से ही सीडी के षडयंत्र और खरीद फरोख्त की कहानी शुरू होती है। बघेल ने कहा कि अंतागढ़ में 2014 में भाजपा की हार तय थी इसके चलते ही वहां षडयंत्र रचा गया। इस बार कांग्रेस विधायक रामदयाल उइके का दलबदल करवाया गया। उन्हें भी पैसों और मंत्री पद का प्रलोभन दिया गया है जिसका खुलासा जनता के सामने हो चुका है। अब चिंतामणि महाराजा को भी पैसे और मंत्रिपद का प्रलोभन सीएम का नाम लेकर दिया जा रहा है।
पत्रकारों के एक सवाल पर कि क्या कांगे्रस अपने प्रत्याशी भाजपा से पहले इसलिए घोषित करने में डर रही है कि कहीं अंतागढ़ जैसी स्थिति नहीं हो जाए बघेल ने इसपर कहा कि जब हम गोरों से नहीं डरे तो फिर इन चोरों से क्या डरेंगे। जगदलपुर विधानसभा में प्रत्याशी और दावेदारों में रोष को लेकर बघेल ने कहा कि कांग्रेस में कोई खेमेबाजी नहीं है। वर्तमान में उनके पास किसी तरह से बस्तर के असंतुष्टों ने कोई शिकायत नहीं की है। दंतेवाड़ा विधानसभा में मां- बेटे की बढ़ती दूरी को लेकर बघेल का मानना है कि छबिन्द्र कर्मा कांग्रेस परिवार के सदस्य हैं और उन्हें आने वाले समय में मना लिया जाएगा। मां दंतेश्वरी के दर्शन के लिए दंतेवाड़ा पहुंचे बघेल ने बताया कि दर्शन के उपरांत उनकी चर्चा छबिंन्द्र कर्मा से हुई है।
आदिवासी चेतना का अपमान
बघेल का आरोप है कि भाजपा खरीद फरोख्त का जो भी काम कर ही है वो आदिवासी इलाके में ही है। उनका मानना है कि ऐसा कर वो लगातार आदिवासी चेतना का अपमान कर रही है। भाजपा के निशाने पर आदिवासी नेता क्यूं इस बात को गंभीरता से लेते उन्होंने कहा कि मैने भी बस्तर और सरगुजा में अपने विधायकों से चर्चा की है और सभी हमारे साथ हैं, अब तक यह जानकारी आ रही थी कि बस्तर से भी विधायकों को साधा जा रहा है लेकिन हमें अपने विधायकों पर पूर्ण विश्वास है। गहिरा गुरू जिनपर आज आरोप भाजपा मढ़ रही है वे भी आदिवासी इलाके से हैं और उन्होंने आदिवासियों के उत्थान के लिए कई सकरात्मक कार्य किए हैं।
हर सीडी होगी उजागर
रमन सरकार में जो भी सीडी काण्ड और घोटाले हुए हैं उन सभी के सच को जानना जनता का अधिकार है। यह सरकार भले ही किसी नतीजे पर नहीं पहुंची हो लेकिन यदि कांगे्रस की सरकार आती है तो अंतागढ़ से लेकर कंबल वाले बाबा तक हर सीडी और इस दौरान हुए हर घोटाले जिसपर रोक लगाया गया है उसे उजागर किया जाएगा। चाहे वो रमन और जोगी के संबंध की बात हो, मूणत की सीडी हो या फिर इंदिरा बैंक घोटाले की कहानी हो।