
विजय पचौरी, जगदलपुर
जगदलपुर लोकसभा के प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा में होने वाले चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने चुनाव आयोग की टीम जगदलपुर पहुंची। चुनाव की तैयारियों को लेकर जगदलपुर कलेक्ट्रेट में बैठक हुई जिसमें चुनाव आयोग के आयुक्त सुब्रतो साहू डीजी नक्सल गिरधारी नायक समेत अन्य आलाधिकारी व बस्तर लोकसभा के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में बस्तर में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने पर चर्चा हुई। इस दौरान चुनाव आयोग के आयुक्त ने सभी अधिकारियों को विशेष दिशानिर्देश दिए।
छग में तीन चरण में लोकसभा के चुनाव सम्पन्न करवाये जाने हैं, और इसमे सबसे प्रथम चरण में केवल एक सीट बस्तर में ही 11 अप्रैल को मतदान होने हैं। बस्तर में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव करवाना बड़ी चुनौती होती है, इसे ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने जगदलपुर में आज महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की थी। इस बैठक में चुनाव आयोग के आयुक्त सुब्रतो साहू व अन्य आलाधिकारी उपस्थित थे। चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के बाद सुब्रतो साहू ने उचित दिशानिर्देश दिए व क्षेत्र के सभी अधिकारियों से चुनाव सम्बन्धी समस्या की जानकारी लेकर समाधान हेतु निर्देश दिए। बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए सुब्रतो साहू ने बताया कि प्रथम चरण के चुनाव को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। पोलिंग पार्टियों के प्रशिक्षण पूरे कर लिए गए हैं साथ ही सुरक्षाबलों की मतदान के दौरान तैनाती भी सुनिश्चित कर ली गई है। बस्तर के कई पोलिंग बूथ संवेदनशील व पहुंचविहीन क्षेत्रों में होने की वजह से विधानसभा चुनाव के तर्ज पर ही इस बार भी कुछ पोलिंग पार्टियों को हेलीकॉप्टर की मदद से उनके स्थानों तक पहुंचाया जाएगा, साथ ही इस बार भी बेहद संवेदनशील क्षेत्र के पोलिंग बूथों को सुरक्षित स्थानों में शिफ्ट किया जाएगा पर विधानसभा चुनाव के अनुपात में लोकसभा चुनाव में शिफ्ट किये जाने वाले बूथों की संख्या अधिक होगी। जिसकी वजह अधिकारियों ने सुरक्षाबलों की कम संख्या को बताया है। चुनाव के दौरान होने वाली गड़बड़ियों को रोकने व इसकी शिकायत के लिए बनाए गए सी विजल एप्लिकेशन को भी एक्टिवेट कर दिया गया है जिसका उपयोग अब आम नागरिक कर सकते हैं। वहीं तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे डीजी नक्सल गिरधारी नायक ने कहा बस्तर में नक्सल समस्या को ध्यान में रखकर शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए तैयारियां की गई हैं। सुरक्षाबलों को भी चुनाव संबंधी विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। हालांकि सुरक्षा का हवाला देते हुए बस्तर में तैनात अतिरिक्त सुरक्षाबलों की टीम की जानकारी नहीं दी गई ।