जगदलपुर : नक्सलियों ने कहा लखमा आदिवासी आंदोलन का साथ नहीं दे रहे
जगदलपुर : नक्सलियों के दरभा डिवीजन कमेटी सचिव साईनाथ ने बयान जारी कर सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने सात से 13 जून तक किरंदुल और बचेली में उद्योगपति अडानी के खिलाफ हुए आंदोलन को जनाक्रोश बताया। कहा कि जनता का यह जनाक्रोश अपने आस्था के प्रतीक नंदीराज पर्वत को बचाने के लिए प्रकट हुआ था।
एनएमडीसी के मजदूरों को भी आंदोलन में सहयोग के लिए बधाई दी है। साईनाथ ने उद्योग मंत्री कवासी लखमा पर आदिवासियों का साथ नहीं देने का आरोप लगाते हुए कहा कि आंदोलन के समय आदिवासियों का साथ देने की बजाए कनाडा वह चले गए थे।
ये खबर भी पढ़ें – जगदलपुर: इंद्रावती का संकट दूर करने जल संसाधन विभाग हो रहा तैयार
लखमा कनाडा के उद्योगपतियों को छत्तीसगढ़ में उद्योग लगाने का निमंत्रण दे रहे थे। साईनाथ ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते कहा कि भूपेश सरकार आंदोलन को शांत करने के लिए जांच का आदेश देने का नाटक कर रही है जबकि सरकार सही मायनों में जांच करवाना ही नहीं चाहती है।