जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज सुबह नक्सलियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर बम विस्फोट में डीआरजी का एक जवान माड़वी सुक्का गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार चिंतागुफा थाने के बुरकापाल कैम्प से आज सुबह पुलिस का संयुक्त बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था। मिनपा के जंगल में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए पे्रशर बम में पैर पडऩे पर विस्फोट हो गया।
ये खबर भी पढ़ें – जगदलपुर : 3 नक्सली पुलिस के हत्थे चढ़े
धमाके में डीआरजी का एक जवान माड़वी सुक्का गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। घटना की पुष्टि करते हुए एसपी सुकमा अभिषेक मीणा ने बताया कि सुक्का को प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकाप्टर से रायपुर रेफर किया गया है।