जगदलपुर : इस वर्ष हुई कांगेर घांटी में हुई भरपुर वर्षा से इस क्षेत्र में स्थित अपनी नयनाभिराम सौंदर्य के लिए पर्यटकों को आकर्षित करने वाली कोटमसर गुफा को निहारने के लिए पर्यटकों को थोड़ा इंतजार इस वर्ष करना पड़ेगा। कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के अंतर्गत आने वाले इस कोटमसर गुफा को अगले माह नवंबर में ही किसी समय खोला जा सकता है। फिलहाल एक नवंबर से इसके खुलने की तिथी आगे बढऩे की पूरी संभावना है।
ये खबर भी पढ़ें – जगदलपुर : हारे हुए प्रत्याशी का पैमाना कभी नहीं तय किया
उल्लेखनीय है कि कोटमसर गुफा प्राकृतिक रूप से बनी हुई एक गुफा है और इसके अंदर पानी के रिसाव तथा चूना पत्थर के संयोग से सुंदर कलाकृतियां इस गुफा की छत में और आस-पास बन गई हैं। इस गुफा को पास से निहारने वाले इसकी सुंदरता को देखकर अपनी उंगली दबा लेते हैं।
ये खबर भी पढ़ें – जगदलपुर : 3 नक्सली पुलिस के हत्थे चढ़े
इस प्रकार कांगेर घांटी क्षेत्र में आने वाले पर्यटक की यह इच्छा रहती है कि गुफा को एकबार जरूर देख लिया जाये। पहले यह गुफा 15 अक्टूबर या 1 नवंबर को प्रति वर्ष दर्शकों के लिए खोली जाती थी लेकिन इस वर्ष गुफा में पानी अभी भी भरा हुआ है और पर्यटकों को कदाचित् एक माह से भी अधिक समय इसको देखने के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।