
जगदलपुर : आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस से वर्तमान में चल रही विशेष नाइट एक्प्रेस ट्रेन जो लौह नगरी किरंदुल से लेकर विशाखापट्टनम तक चलती है। वह नियमित टे्रन के रूप में चलेगी और इसका विशेष दर्जा समाप्त हो जायेगा। पिछले दिनों रेलमंत्री पीयूष गोयल और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह तथा सांसद दिनेश कश्यप के प्रयासों से इस ट्रेन को एक जुलाई से नियमित ट्रेन के रूप में चलाने की रेलमंत्री ने घोषणा की थी। लेकिन रेल्वे ने इसका पालन नहीं किया था। जिसका प्रभाव बस्तर में बढ़ते गुस्से के रूप में सामने आया था। अब बस्तर में रेल्वे के इस कदम के विरोध में बढ़ते प्रभाव देखकर तथा सार्वजनिक रूप से की गई घोषणा से रेल्वे बोर्ड ने तत्काल कदम उठाते हुए इसे नियमित करने की घोषणा की।
विशेष दर्जा समाप्त हो जायेगा
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों स्पेशल ट्रेन को रेल्वे ने तीन माह की अवधि के लिये इसे चलाने की घोषणा की थी और इस घोषणा से सांसद दिनेश कश्यप की छवि सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री की छवि भी खराब हो रही थी। इसे देखते हुए सांसद ने समूचे प्रकरण को समझा और रेल्वे बोर्ड के महाप्रबंधक उमेश सिंह से चर्चा कर इस संबंध में तुरंत ही कदम उठाने के लिए कहा। इस पर ईको जोन भुवनेश्वर से इस विशेष ट्रेन को आगामी 15 अगस्त से नियमित दर्जे के रूप से चलाने की घोषणा की है। अब नियमित रूप से इसका स्तर प्रदान हो जाने से यात्रियों को करीब 40 प्रतिशत किराये के रूप में बचत होगी और इससे आगामी भविष्य में यात्रा करने वाले यात्रियों को टिकट आरक्षित कराने में ही सहूलियत होगी।