छत्तीसगढ़बस्तर

जगदलपुर : वार्ड वासी हलकान परेशान

जगदलपुर

  • नगर पालिक जगदलपुर के अटल बिहारी वाजपेई वार्ड के लोग इन दिनों निगम की कार्यप्रणाली से नाखुश हैं निगम का कोई भी कर्मी इस वार्ड में ना तो साफ सफाई करता है और ना ही व्यवस्थाओं पर ध्यान दे रहा है.
  • साफ सफाई ना होने से वार्ड के बच्चे अक्सर बीमार पड़ रहे हैं लेकिन नगर निगम इस ओर ध्यान नहीं दे रहा और तो और वार्ड के पार्षद भी चुनाव जीतने के बाद गायब है.
  • पिछले 3 महीनों से वार्ड की नालियां कचरे से अटी पड़ी है लेकिन कोई भी कर्मी इस वार्ड की सूद देने नहीं पहुंच रहा.वार्ड वासियों के अनुसार पिछले 6 महीने से वार्ड के पार्षद को भी देखा नहीं गया तो शिकायत किससे करें.4f4cef60 826d 46f7 b551 41ab385ff782
  • हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि कई बार दूरभाष से पार्षद को साफ सफाई ना होने की बात बताई गई लेकिन पार्षद ने अपने वार्ड के लोगों की नहीं सुनी नगर निगम कि कचरा उठाओ टीम भी वार्ड नहीं पहुंच रही लोगों का कहना है कि उनके राशन कार्ड,वृद्धा पेंशन सहित साफ-सफाई नहीं होने से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
  • उसका यह भी कहना है शोक कार्य के लिए पास ही के तालाब में घाट तक नहीं बनी है जिसके चलते उन्हें इंद्रावती नदी तक जाना पड़ता है.
  • तालाब में घाट प्रस्तावित है एक वर्ष से अधिक का समय बीत चुका है पर अब तक कार्य शुरू नही हुआ.
  • कुल मिलाकर वार्ड वासी निगम की कार्यप्रणाली से बहुत नाराज हैं और लोकसभा के बाद आने वाले निगम चुनाव में इसका परिणाम भी भुगतने को तैयार रहने की बात कहते हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button