कवर्धा में निकलेगी महाप्रभु भगवान श्री जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा, तैयारी अंतिम चरण पर
कवर्धा। विगत दो वर्षों तक कोरोना संक्रमण के चलते बाधित भगवान श्री जगन्नाथ की रथयात्रा इस वर्ष धूमधाम से शहर में निकाली जाएगी।
मंदिर समिति के विकाश केशरी ने बताया कि हिंदू कैलेंडर के अनुसार चौथा महीना आषाढ़ धार्मिक दृष्टि से बड़ा महत्वपूर्ण माना जाता है।आषाढ़ मास में ही जगन्नाथ भगवान की यात्रा निकाली जाती है।
मान्यता है कि जो भक्त इस रथ यात्रा में शामिल होता है उसे सौ यज्ञ करने के बराबर पुण्य फल की प्राप्ति होती है।
इस साल 2022 में जगन्नाथ यात्रा 1 जुलाई को निकाली जाएगी। भगवान श्री जगन्नाथ की रथयात्रा स्थानीय महाप्रभु भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर से पूजा अर्चना पश्चात रथयात्रा आरम्भ होगी जिसमें भगवान श्री जगन्नाथ,भगवान श्री बलराम,देवी सुभद्रा माँ विराजमान होगी जो कि करपात्री पार्क चौक से होते हुए माँ शीतला मन्दिर, महावीर स्वामी चौक से होते हुए श्री गुरुनानक गेट से रमन मेडिकल, सिग्नल चौक , अम्बेडकर चौक, राजमहल चौक से होते मंदिर परिसर से श्री मुकुंद माधव कश्यप जी के घर मे भगवान विराजमान होंगे।
डीजे के धुन में धार्मिक गीतों में धूमधाम से यात्रा निकलेगी जिसके लिए मन्दिर समिति के सदस्य मुकुंद माधव कश्यप,सुधीर केशरवानी,नीरज श्रीवास्तव,जितेंद्र नामदेव,परम डड़सेना,नरेंद्र चन्द्रवंशी,पवन धुर्वे,जितेंद्र तिवारी,दीपक गुप्ता,दीपक ठाकुर,विकाश केशरी उक्त कार्यक्रम की तैयारियों में लगे हुए है।