छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
जल जीवन मिशन : नल जल योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण

रायपुर। राज्य के ग्रामीण अंचल में जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित नल जल योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी कड़ी में कांकेर जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामों में संचालित नल जल योजना के संचालन हेतु पंप ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, हेल्पर के कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत कांकेर ब्लॉक के पहले बैच के छः ग्रामों का प्रशिक्षण कार्यक्रम जनपद पंचायत कांकेर में संपन्न हुआ। जिसमें धनेलीकन्हार, गोविंदपुर, कोकपुर, तालाखुर्रा, बागोडार और सिदेसर के प्रतिभागी उपस्थित हुए।