जापान की नाओमी ओसाका लगातार पहुंची दूसरे ग्रैंड स्लैम फाइनल में

चौथी वरीयता प्राप्त नाओमी ओसाका ने कैरोलिना प्लिसकोवा को हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन महिला एकल फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां उनका मुकाबला चेक गणराज्य की आठवीं वरीयता प्राप्त पेट्रा क्विटोवा से होगा. जापान की 21 साल की ओसाका ने सातवीं वरीयता प्राप्त प्लिसकोवा को 6-2, 4- 6, 6-4 से हराया.
ओसाका लगातार दूसरे ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंची हैं. इससे पहले उन्होंने पिछले साल अमेरिकी ओपन में सेरेना विलियम्स को मात दी थी. इस बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में सेरेना को क्वार्टर फाइनल में प्लिसकोवा ने हराया था.
.@Naomi_Osaka_ becomes the first Japanese woman in the Open Era to reach the #AusOpen final 🇯🇵🙌 pic.twitter.com/KsL7YU28UP
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 24, 2019
ओसाका अगर खिताब जीत लेती हैं, तो पिछले चार साल में अमेरिकी ओपन और ऑस्ट्रेलियाई ओपन लगातार जीतने वाली सेरेना के बाद पहली महिला होंगी. ऐसे में वह विश्व रैंकिंग में रोमानिया की सिमोना हालेप को पछाड़कर नंबर वन भी हो जाएंगी.
Two Grand Slam finals in a row. Only 21-years-old.@Naomi_Osaka_ is a star 🌟#AusOpen pic.twitter.com/AHs37jIfkM
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 24, 2019