जशपुर : पत्थलगांव में सोल्ड पिकअप से पचहत्तर नग कीमती इमारती लकड़ी सरई का पटरा पकड़ाया है,इस सम्बंध में मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस के जवानों को आज सुबह सर्चिंग के दौरान खबर मिली कि एक पिकअप में कीमती लकड़ी पटरा लोड होकर दिवानपुर के रास्ते कही जा रहा है। पुलिस के जवानों ने सन्देह के आधार पर दिवानपुर रास्ते से तेज गति से गुजर रहे पिकअप को हाथ देकर जैसे ही रुकवाने की कोशिश की पिकअप चालक ने वाहन की गति बढाते हुवे एक सकरे रास्ते मे पिकअप को घुसा दिया परन्तु पुलिस जवानों की लगातार पीछा करते देख चालक पिकअप से चाबी निकालकर वाहन को छोडक़र भाग गया,बाद में वन विभाग के कर्मचारियों को सूचना मिलने पर कार्रवाई जारी है। बताया जाता है उक्त पिकअप नजदीकी ग्राम बाकरुमा का है और उसी क्षेत्र यह लकड़ी की तस्करी हो रही थी।
इलाके के थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी वाहन चालकों के विरूद्ध सम्बंधित धाराओ के तहत कार्यवाही की जाएगी।