जशपुर : यात्री बस और ट्रक में भिड़ंत , दर्जन भर यात्री घायल
जशपुर : बिलासपुर से जशपुर चलने वाली राजहंस यात्री बस और ट्रक में भिंडत होने से बस में सवार दर्जनभर यात्री घायल हो गए घटना हाटी व धरमजयगढ़ के बीच बेहरामार की है बताया जाता है कि लगभग 01:30 बजे मध्यरात्रि बस तेज गति में अपने गंतव्य की ओर आ रही थी, तभी बेहरामार के समीप एक तेज गति ट्रक से दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
घटना हाटी व धरमजयगढ़ के बीच बेहरामार की है
राजहंस बस में जशपुर, पत्थलगांव, कुनकुरी, कांसाबेल समेत पूरे जिले भर से सवारी मौजूद थे इसकी वजह से दुर्घटना की खबर सुनते ही जिले भर के लोगों द्वारा सुबह से ही बस में सवार लोगों की हाल चाल पूछने घटना स्थल पहुँचे। बस और ट्रक ड्रायवर दोनों ही फरार हो गए है।
दंतेवाड़ा : सडक़ निर्माण कार्य मे लगे मुंशी की नक्सलियों ने की हत्या
दंतेवाड़ा : दक्षिण बस्तर में नक्सलियों ने एक बार फिर सडक़ निर्माण को निशाना बनाया है। कुआकोण्डा ब्लाक के गढ़मिरी गांव में माओवादियों ने सडक़ निर्माण में लगे मुंशी की हत्या कर दी है। बुधवार को उसका शव सडक़ पर पड़ा मिला। शव के ऊपर नक्सलियों ने पर्चा रख मृतक पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया है।
माओवादियों ने सडक़ निर्माण में लगे मुंशी की हत्या कर दी है
पर्चे में नक्सलियों ने हत्या की वजह मुखबिरी बताते हुए वारदात की जिम्मेदारी ली है। वहीं मुंशी राजू को लातूर जिले का रहने वाला बताया गया है। माओवादियों ने पर्चे में लिखा है कि राजू पुलिस मुखबीर है। इसी लिए उसे मौत की सजा दी गई है। इस नक्सली वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।