जिजैल ठकराल बनी मंदाकिनी, वायरल हो गई फोटो

बिग बॉस कंटेस्टेंट जिज़ेल ठकराल इन दिनों अपने हॉट फोटोशूट को लेकर काफी चर्चा में हैं। उन्होंने अपनी इन तस्वीरों के जरिए राज कपूर की फिल्म राम तेरी गंगा मैली के वॉटरफॉल वाले सीन को ट्रिब्यूट दिया है।
मंदाकिनी की याद दिलाती हैं ये तस्वीरें
वॉटरफॉल के नीचे खड़ीं जिज़ेल की ये तस्वीरें राम तेरी गंगा मैली से मंदाकिनी की याद दिलाती हैं।
सफेद रंग की साड़ी में दिख रही हैं ऐक्ट्रेस
क्या कूल हैं हम 3 और मस्तीजादे की ऐक्ट्रेस जिज़ेल ने अपने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें पोस्ट की, जिनमें सफेद रंग की साड़ी में दिख रही हैं यह।
जिज़ेल की ये तस्वीरें काफी ग्लैमरस
भींगी हुई साड़ी में जिज़ेल की ये तस्वीरें काफी ग्लैमरस दिख रही हैं।
फैन्स उनकी तुलना किम कार्डेशियन से कर रहे
हालांकि, जिज़ेल का कहना है कि इन तस्वीरों में फैन्स उनकी तुलना किम कार्डेशियन से कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि मुझे अपने यूनीक फीचर्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहिए। मुझे लगता है कि मेरे फैन्स और फॉलोअर्स मुझे अलग लुक में देखना पसंद करते हैं। इस प्रॉजेक्ट के लिए मैं कुछ ऐसे पोज़ में नजऱ आनेवाली हूं जिसमें पहले कभी न दिखी।
वॉटरफॉल के नीचे नहाना काफी मस्तीभरा भरा
इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा है, वॉटरफॉल के नीचे नहाना काफी फऩ भरा रहा।
तस्वीरों की वजह से ट्रोल भी हो चुकी हैं
इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरों की वजह से ट्रोल भी हो चुकी हैं जिज़ेल।