24वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर गरजी ‘धुरंधर’, चौथे रविवार को 25 करोड़ की ऐतिहासिक कमाई

फिल्म धुरंधर की रिलीज को तीन हफ्ते से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन इसकी कमाई की रफ्तार अब भी थमने का नाम नहीं ले रही। हर वीकेंड के साथ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नया तूफान खड़ा कर रही है।
चौथे रविवार को भी धुरंधर ने अपने रौद्र अवतार से सभी को चौंका दिया। रिलीज के 24वें दिन फिल्म ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए करोड़ों की बारिश कर दी। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, चौथे रविवार को धुरंधर ने करीब 25 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
रणवीर सिंह स्टारर यह फिल्म दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। शुरुआती दिनों से लेकर अब तक फिल्म लगातार शानदार कलेक्शन कर रही है। 24वें दिन की कमाई को जोड़ने के बाद धुरंधर का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 730 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है।
इतनी लंबी अवधि तक मजबूत कमाई यह साबित करती है कि आने वाले दिनों में भी धुरंधर का दबदबा कायम रहेगा। यह फिल्म पहले ही हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है और अब हर नया दिन नए रिकॉर्ड गढ़ रहा है। इससे पहले यह रिकॉर्ड साल 2023 में शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान (643 करोड़) के नाम था।
धुरंधर की सुनामी के आगे नई रिलीज फिल्में भी फीकी पड़ती नजर आ रही हैं। कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी भी इस तूफान में टिक नहीं पाई। दिलचस्प बात यह है कि जितनी कमाई उस फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड में की, उतना ही कारोबार धुरंधर ने अकेले 24वें दिन कर डाला।


