शराब दुकान खुलते ही लगी 2 से 5 किलोमीटर लंबी कतारें

रायपुर, शराब दुकान खुलते ही, जैसे शराबियों की फूटी किस्मत ही चमक गई और देश में कई जगह लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं. दरअसल देश में लॉकडाउन 2 के बाद लॉकडाउन 3 लागू हो चुका है, लेकिन पिछले दो लॉकडाउन की तुलना में ये लॉकडाउन उतना सख्त नहीं है कई जगह लोगों को रियायतें दी गई हैं, लेकिन इसमें सबसे बड़ी रियायत शराबियों को मिली है, जो पूरे चालीस दिन से शराब की दुकानें खुलने का इंतजार कर रहे थे. इसके लिए कई जगह पूजा पाठ भी किया गया.
https://www.facebook.com/satyendra.rajpoot.731/videos/3777019385704813/
दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में सुबह से हलचल दिख रही है. इस बार शराब की दुकानें भी खुल गई हैं, ऐसे में सोमवार को दिल्ली की शराब की दुकानों के बाहर भारी भीड़ नज़र आई. भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि कई इलाकों में दिल्ली पुलिस को दुकान बंद करवानी पड़ी.
गौरतलब है कि 24 मार्च के बाद से ही देशभर में लॉकडाउन की वजह से शराब की दुकान बंद थीं. अब जब लॉकडाउन का तीसरा फेज़ आया है, तो शराब-पान-गुटखा की दुकानों को खोल दिया गया है.
सोमवार को जब दुकानें खुलीं तो सुबह आठ बजे से ही लंबी-लंबी कतारें शराब की दुकानों के आगे खुल गईं. इस दौरान यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती हुई नज़र आई, कई जगह 2-2 किमी. लंबी लाइनें लगी थीं. इसी के चलते अब दिल्ली पुलिस ने कुछ दुकानों को बंद करवा दिया है, क्योंकि भीड़ बेकाबू हो रही थी. कश्मीरी गेट के पास पुलिस को हल्का लाठीचार्ज कर भीड़ को हटाना पड़ा.
National Chhattisgarh Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।