
दुर्ग : राजस्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय की पहल पर छत्तीसगढ़ शासन के उद्योग विभाग ने जिले के औद्योगिक क्षेत्रों के विकास के लिए लगभग 25.64 करोड़ रूपए की स्वीकृति दी है। इसके तहत हल्का औद्योगिक क्षेत्र हथखोज भिलाई में सडक़ उन्नयन एवं नाली निर्माण कार्य के लिए 1379.05 लाख रूपए, औद्योगिक क्षेत्र बोरई में सेंट्रल एवेन्यू सडक़ का बीटी रिन्युवल कार्य के लिए 112.97 लाख रूपए, भारी औद्योगिक क्षेत्र हथखोज भिलाई में सडक़ उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण तथा
जिले के औद्योगिक क्षेत्रों के विकास के लिए लगभग 25.64 करोड़ रूपए की स्वीकृति दी
नाली निर्माण कार्य के लिए 1066.50 लाख रूपए एवं पक्की नालियों की सफाई कार्य के लिए 5.58 लाख रूपए की स्वीकृति दी गई है। इससे क्षेत्र की लगभग सभी प्रमुख समस्याओं का निराकरण हो जाएगा तथा वर्षों से की जा रही मांग भी पूरी होगी।
रायपुर : प्रधानमंत्री ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अंतर्राज्यीय विकास परियोजनाओं की प्रगति की ली जानकारी
मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय की इस पहल पर स्थानीय उद्योगपतियों और व्यापारियों ने उनका आभार जताया है।