बड़ी खबरेंइंदौरमध्यप्रदेश
बंगाल में भाजपा काफिले पर बोले कैलाश विजयवर्गीय, हमें पहले ही मिल गई थी हमले की सूचना

इंदौर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर पश्चिम बंगाल में हमला हो गया था । जिसमें भाजपा के कई कार्यकर्ता घायल हुए, इस हमले पर विजयवर्गीय ने कहा कि ये हमला सुनियोजित है ।
जिसका जनता अगले विधानसभा चुनावों में ममता बनर्जी को जवाब देगी। उन्होेने कहा कि किसी राज्य में देश की सबसे बड़ी पार्टी के प्रमुख पर इस तरह हमला लोकतंत्र की हत्या है। इसकी सूचना भी पहले ही मिल गई थी। फिर भी हमला हुआ।
ये भाजपा के कार्यकर्ताओं का मनोबल कमजोर करने का प्रयास है, लेकिन वे मंसूबों में कामयाब नहीं होंगे।