सांसद बनने के बाद परियड्स से परेशान कंगना रनौत, बोलीं इसे मैनेज करने में…

कंगना रनौत ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि सांसद बनने के बाद लंबी यात्राओं और सुविधाओं की कमी के चलते पीरियड्स हाइजीन को मैनेज करना कितना मुश्किल है।
बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत न सिर्फ फिल्मों में अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं, बल्कि राजनीति में भी उसी तरह से अपनी राय खुलकर रखने से पीछे नहीं हटतीं। मंडी से भाजपा सांसद बनीं कंगना रनौत ने हाल ही में एक इंटरव्यू में महिला स्वास्थ्य और पीरियड्स हाइजीन को लेकर बड़ा बयान दिया है।
सफर में मेंस्ट्रुअल हाइजीन मैनेज करना मुश्किल
कंगना रनौत ने द मेल फेमिनिस्ट पॉडकास्ट से बातचीत में साफ कहा कि सांसद बनने के बाद उनका जीवन फिल्मों की तुलना में कहीं अधिक चुनौतीपूर्ण है। फिल्मों में शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस को पूरी सुविधाएं मिलती हैं। उनके पास वैनिटी वैन होती है, बार-बार पैड बदलने की सुविधा होती है, नहाने के लिए गर्म पानी तक उपलब्ध कराया जाता है।
लेकिन राजनीति में तस्वीर बिल्कुल अलग है। सांसद बनने के बाद लंबी यात्राएं करनी पड़ती हैं। कंगना ने बताया कि कई बार वे लगातार 12 घंटे सफर में रहती हैं और ऐसी परिस्थितियों में महिलाओं के लिए टॉयलेट तक ढूंढना बहुत मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा – “यह समस्या सिर्फ मेरे साथ नहीं बल्कि हर महिला सांसद के साथ है। यह एक बड़ी आपदा है और इसे मैनेज करना पॉसिबल नहीं है।”
कंगना का फिल्मी सफर
कंगना रनौत ने 2006 में अनुराग बसु निर्देशित फिल्म गैंगस्टर से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वो लम्हे, लाइफ इन ए मेट्रो और फैशन जैसी फिल्मों ने उन्हें अलग पहचान दिलाई। फैशन के लिए उन्हें पहला नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला। आगे चलकर क्वीन और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स जैसी फिल्मों से कंगना ने अपने करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। उन्हें आखिरी बार फिल्म इमरजेंसी में देखा गया था।
कंगना का राजनीतिक सफर
कंगना ने 2024 में राजनीति में कदम रखा और भारतीय जनता पार्टी से जुड़ीं। हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से चुनाव लड़ते हुए उन्होंने जीत हासिल की और संसद में पहुंचीं। वे अपने बेबाक बयानों के कारण लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं। कंगना रनौत का यह बयान समाज में उस मुद्दे को सामने लाता है, जिस पर अक्सर बात नहीं की जाती। संसद और राजनीति की चुनौतियों में महिला स्वास्थ्य और पीरियड्स हाइजीन को भी गंभीरता से देखने की जरूरत है।