नशे में धुत्त होकर दफ्तर पहुंचा कानूनगो, जमीन पर गिरा — कलेक्टर ने किया सस्पेंड

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर ज़िले के रामानुजगंज तहसील कार्यालय में शुक्रवार को एक शर्मनाक घटना सामने आई। राजस्व विभाग के कानूनगो प्रवीण लकड़ा (36) शराब के नशे में दफ्तर पहुंच गए। लड़खड़ाते हुए परिसर में दाखिल हुए और कुछ दूर चलकर जमीन पर ही गिर पड़े।
दफ्तर में मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें एक कमरे में ले जाकर बैठाया, लेकिन हालत बेहद खराब थी। बात करने की भी स्थिति में नहीं थे। मामले की सूचना मिलने पर तहसीलदार मनोज पैकरा ने तुरंत उन्हें अस्पताल भिजवाया और वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी।
स्थानीय जनप्रतिनिधि बीडी लाल गुप्ता ने पुष्टि की कि यह कोई पहली बार की घटना नहीं है। उन्होंने कहा, “वह अक्सर नशे में दफ्तर आता था, लेकिन आज हद पार कर दी।”
इस पूरे मामले पर सख्त रुख अपनाते हुए कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “सरकारी कार्यालयों में अनुशासन का उल्लंघन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” निलंबन की अवधि में प्रवीण लकड़ा का मुख्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय (स्थानीय), बलरामपुर होगा।
जानिए कौन होता है कानूनगो?
कानूनगो (राजस्व निरीक्षक) वह अधिकारी होता है जो पटवारियों द्वारा तैयार किए गए भूमि व लगान संबंधी रिकॉर्ड की जांच करता है। वह तहसीलदार और पटवारी के बीच की कड़ी होता है और अपने क्षेत्र में भूमि से जुड़े मामलों की निगरानी करता है।