कसूम्बो ने रिलीज से पहले ही लोगों के दिलों में जगह बना ली है
सनातन अमर था, अमर है और अमर रहेगा। विजयगिरी फिल्म्स द्वारा निर्मित गुजराती सिनेमा जगत की ऐतिहासिक फिल्म, कसूम्बो ने रिलीज से पहले ही लोगों के दिलों में जगह बना ली है। फिल्म का टीजर, ट्रेलर और टाइटल सॉन्ग करोड़ों लोगों के दिलों तक पहुंच चुका है और रिलीज से पहले फिल्म को खूब तारीफें भी मिल रही हैं। इस फिल्म के लिए फिल्म के कलाकारों ने काफी मेहनत की है। गुजराती भाषा की फिल्म जो शत्रुंजय महातीर्थ की रक्षा के लिए किए गए 51 अमर बलिदानों की भव्य गाथा बताती है। फिल्म दादू बारोट और उनके साथियों की वीरता के बारे में बताती है। इतिहास में भुला दी गई बारोटो के बलिदान की यह कहानी एक सच्ची कहानी से प्रेरित है। फिल्म की शूटिंग अहमदाबाद के 16 बीघे के खेत में की गई थी। जहां पाटन गली से लेकर राजमहल शेत्रुंजी नदी और आदिपुर गांव, पहाड़ आदि का निर्माण किया गया था। फिल्म के शीर्षक के जारी होने से लेकर, पात्रों का परिचय देने वाले पोस्टर, फिल्म का टीजर, भक्तिमय माँ खोडियार का गरबा, फिल्म का ट्रेलर और टाइटल सांग ने दर्शको को प्रभावित किया है, जो सिनेमा प्रेमियों के साथ साथ आम लोगों को भी आकर्षित करने में सफल होता दिख रहा है।