रणबीर और आलिया के रिश्ते पर क्या बोलीं कटरीना

पिछले दिनों रणबीर कपूर ने इशारा किया कि वह आलिया भट्ट के साथ रिलेशनशिप में हैं। वहीं दूसरी ओरकटरीना कैफ की गिनती आलिया भट्ट के सबसे अच्छे दोस्तों में से होती है, लेकिन लगता है कि अब रणबीर की वजह से दोनों की दोस्ती में दरार पड़ चुकी है।
कम से कम कटरीना की इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखे हालिया मेसेज को
पढक़र तो ऐसा ही लगता है। दरअसल रणबीर इससे पहले कटरीना कैफ को भी डेट कर चुके हैं। ऐसे में लोग रणबीर-आलिया की इस रिलेशनशिप पर कटरीना का रिऐक्शन जानना चाहते थे। मगर कैट अब तक इस पर कुछ बोलने से बच रही थीं। अब कटरीना ने अपनी इंस्टग्राम स्टोरी के जरिए इस रिलेशनशिप पर इशारों-इशारों में अपनी प्रतिक्रिया दी है।
ये खबरें भी पढ़ें – मेंटल है क्या के लिए वॉइसओवर आर्टिस्ट बनीं कंगना
उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है, च्मैं इस पर भरोसा तब करूंगी जब मैं इसे खुद देखूंगी और मैं इसे देखूंगी तब, जब मैं इस पर भरोसा करूंगी।ज् कटरीना की इस इंस्टाग्राम स्टोरी को सोशल मीडिया पर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं भी मिली हैं।
एक ट्विटर यूजर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, च्ये रणबीर-आलिया के बारे में है न? मुझे कटरीना कैफ के लिए बुरा लग रहा है। कैट को रिजेक्ट करके रणबीर ने बड़ी गलती की है। मैं रणबीर को तब से पसंद करती थी जब मैं 10 साल की थी, लेकिन अब पहली बार मुझे रणबीर अच्छे नहीं लग रहे हैं।