गुरुवार 25 जनवरी की सुबह, छत्तीसगढ़ में पहली बुलडोज़र की करवाई की गई। बता दें की सुबह करीब 8 बजे भारी पुलिस बल के साथ नगरपालिका और जिला प्रशासन की टीम बुलडोजर लेकर अयाज खान के घर पहुंची। कवर्धा के बीचपारा स्थित अयाज खान के मकान के सामने बनी दुकान पर बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया। यह दुकान एक मंजिला बनाई गयी थी।
जानकारी के अनुसार हाल ही मैं कबीरधाम जिले के लालपुर में हुए साधराम यादव हत्याकांड में अयाज खान को दोषी पाया गया है। जिसके बाद पुलिस-प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मास्टरमाइंड अयाज खान की दुकान पर बुलडोजर चला दिया है। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है। लोगों की भीड़ वहां जमा है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के जिले में अपराधियों के घर बुलडोजर चलाने की ये पहली बड़ी कार्रवाई है।
Please comment