फिल्म केदारनाथ को हुए 4 साल पुरे,सारा ने शेयर की भावुक कर देने वाला नोट

सारा अली खान और दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म केदारनाथ को 4 साल पुरे हो गए हैं। फिल्म की चौथी एनिवर्सरी पर सुशांत सिंह को याद करते हुऐ सारा ने उसके साथ वाली बीटीएस की कुछ तस्वीरे शेयर की हैं।
तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने भावुक कर देने वाला एक नोट भी लिखा। सारा ने लिखा ‘4 साल पहले मेरा सबसे बड़ा सपना सच हुआ था। आज भी ये एक सपने जैसा ही लगता है और अब शायद रहेगा। मैं अगस्त 2017 में वापस में जाने के लिए कुछ भी करूंगी और फिल्म के हर सीन को फिर से शूट करुंगी, हर पल को फिर से जीऊंगी, संगीत, फिल्मों, किताबों, जीवन, एक्टिंग, स्टार्स और आसमान के बारे में सुशांत से बहुत कुछ सीखा है।
सारा आगे लिखती हैं ‘हर सूर्योदय, सूर्यास्त और मूनराइज की गवाह बनी। नदी की आवाज सुनी, मैगी और कुरकुरे के हर प्लेट का आंनद उठाया।
बता दें सारा अली खान ने साल 2018 में आई फिल्म केदारनाथ से ही बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उनके पहले हीरो सुशांत सिंह राजपूत थे। दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।