
रायपुर। खमतराई थाना क्षेत्र में दर्ज NDPS एक्ट के मामले में पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी नर्बद कटरे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, पहले इसी मामले में तीन आरोपी – रवि तमेर, राजेश पंचेश्वर और विनय सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था। पूछताछ के दौरान उन्होंने नर्बद कटरे का नाम सामने लाया था, जिसने कथित रूप से प्रतिबंधित सिरप खरीदकर बेचने के लिए उन्हें दिया था।
मामला दर्ज होने के बाद नर्बद कटरे फरार हो गया था। पुलिस को विवेचना में सूचना मिली कि वह मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में अपने गांव में छिपा हुआ है। इस सूचना पर खमतराई पुलिस की टीम बालाघाट रवाना हुई और उसे धर दबोचकर रायपुर ले आई।
पुलिस पूछताछ में नर्बद कटरे ने कबूल किया कि उसने प्रतिबंधित दवा अपने नाम से बिल कटवाकर मेडिकल स्टोर से खरीदी और साथियों को बेची थी। पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक से भी पूछताछ की, जिसने इस लेन-देन की पुष्टि की।
गिरफ्तार नर्बद कटरे (उम्र 31 वर्ष), निवासी धारावासी, पोस्ट नेवरगांव, थाना लालबर्रा, जिला बालाघाट (मध्यप्रदेश) को 10 जुलाई 2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।