कोच्चि : सबरीमाला में महिलाओं को पूजा के लिए मिलें दो दिन
कोच्चि : केरल सरकार ने चार महिला श्रद्धालुओं की ओर से दिए गए सुझाव को हाई कोर्ट तक पहुंचाते हुए कहा है कि सबरीमाला पूजन के लिए दो दिन खासकर महिलाओं के लिए निर्धारित किए जाएं। वार्षिक पूजन के लिए निर्धारित दिनों में से केवल महिलाओं के लिए दो दिन तय करने के सुझाव को लेकर अब कोर्ट फैसला लेगा।
कोर्ट को यह सुझाव राज्य अटॉर्नी केवी सोहन ने सबरीमाला मंदिर में महिलाओं को प्रवेश की अनुमति से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दर्शनार्थी महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े मामले पर सुनवाई के दौरान दिया। अपनी याचिका में चार महिला दर्शनार्थियों ने मांग की है कि उनके लिए अलग से दो या तीन दिन निर्धारित किए जाएं। उनकी ओर से कहा गया, कोर्ट के आदेश के बाद जो महिलाएं दर्शन के लिए जाना चाहती हैं, वे भी गुंडों और अराजक तत्वों के डर से नहीं जा पातीं।
चीफ जस्टिस हरिकेश रॉय की बेंच ने त्रावणकोर देवास्वं बोर्ड (टीडीबी) से सुरक्षा इंतजामों व अन्य सुविधाओं को सुनिश्चित करने, साथ ही इनकी जानकारी देने को कहा है। टीडीबी से 10 से 50 साल की उम्र की महिलाओं के सुरक्षा मानकों को लेकर अगले साल दिन में स्टेटमेंट फाइल करने को कहा गया है।