कोरबा : विधानसभा निर्वाचन 2018 अंतर्गत स्थैतिक निगरानी एवं उ?नदस्ता दल ने सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल की स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक सीजी 12 एएल 1856 जो कांग्रेस कार्यालय से कोरबा की तरफ आ रही वाहन से 28 हजार रूपये जिसमें दो हजार के दस लिफाफे, एक हजार के आठ लिफाफे अलग.अलग लिफाफे को जब्त किया है।कार को कार चालक बंशीलाल बरेठ सर्वमंगला निवासी चला रहा था। पूछताछ के दौरान रकम सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल कांग्रेस पार्टी का नेता होना बताया गया। इस मामले में धारा 171 भादवि का इश्तगाशा तैयार किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें – कोरबा : बुरे दिन जाने वाले है और राहुल गांधी आने वाले हैं – सिद्धू
इसी तरह आज समाचार पत्र में प्रकाशित 10 रूपये के नोट का उपयोग टोकन के रूप में कर चिकन बांटने संबंधी समाचार का संज्ञान लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मो कैसर अब्दुल हक के निर्देश पर फ्लाइंग स्कॉयड ने कोरबा स्थित सरदार चिकन सेंटर से 103 किलो चिकन एवं इतवारी बाजार शब्बीर चिकन सेंटर से 80 किलो चिकन जब्त किया गया है।
चिकन सेंटर में दस.दस रूपये के नये नोट का उपयोग टोकन के रूप में चिकन लेने के लिए किया जा रहा था। जांच टीम से चिकन सेंटर के संचालक ने राजनीतिक दल के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने उसे 10 रूपये के नये नोट लेकर आने वाले लोगों को एक व्यक्ति के माध्यम से चिकन देने की बात स्वीकार की है।