नशीली दवा के साथ 2 गिरफ्तार,बड़ी मात्रा में नशीली टेबलेट,स्ट्रीप जब्त
रायपुर।राजधानी रायपुर के नया बस स्टैण्ड भाठागांव में पुलिस ने नशीली टेबलेट व स्ट्रीप बेचने की सूचना पर टिकरापारा पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर 42 नग नशीली स्ट्रीप व 420 नग टेबलेट जब्त की है।
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की दो व्यक्ति नशे का टेबलेट व स्ट्रीप नया बस स्टैण्ड भाठागांव चौके के पास बिक्री कर रहे है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच घेराबंदी कर दोनों आरोपी को पकड़ा गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम मोहम्मद शहजाद पिता अब्दुल गनी उम्र 30 वर्ष नेहरू नगर चांदनी चौक थाना कोतवाली रायपुर तथा हारून गाडिया पिता बलवंत गाडिया उम्र 24 वर्ष सा पुराना राजेन्द्र नगर रायपुर बताया। आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से नशीली स्ट्रीप 42 नग तथा 420 नग टेबलेट कीमती 2499 व दो मोबाईल 4500 रूपये तथा बिक्री की रकम 2930 रुपये कुल जुमला कीमती रुपया 9929 बमरामद हुआ जिसे पुलिस ने जप्त कर कर लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 22 (b ) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।