कोरबाछत्तीसगढ़बड़ी खबरें

कोरबा : विधानसभा अध्यक्ष डा. महंत 16, 17 व 18 को कोरबा प्रवास पर

कोरबा  : छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डा. चरणदास महंत 16 एवं 17 जनवरी को कोरबा जिले के प्रवास पर रहेंगे। डा. महंत 16 जनवरी को चांपा मार्ग से प्रात: 10.30 बजे मड़वारानी पहुंचेंगे तथा मड़वारानी माता के दर्शन कर आर्शीवाद प्राप्त करेंगें। इसके बाद वे प्रात: 11 बजे बरपाली में जनपद अध्यक्ष एवं अन्य नागरिकों से भेट करेंगे। प्रात: साढ़े ग्यारह बजे उरगा, कोरबा में डा. महंत का स्वागत सम्मान किया जाएगा। वे प्रात: पौने 12 बजे कोरबा शहर पहुंचेंगे। 16 जनवरी को ही विधानसभा अध्यक्ष दोपहर एक बजे छुरी जायेंगे जहां जनप्रतिनिधियों द्वारा नव निर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत-सम्मान किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें – कोरबा : युवक की जान लेकर शहर से बाहर निकले जंगली हाथी

दोपहर डेढ़ बजे कटघोरा में, दो बजे सुतर्रा में, 2.50 बजे चैतमा तथा तीन बजे पाली में डा. महंत का स्वागत सम्मान होगा। वे शाम 4.30 बजे पाली से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे।
17 जनवरी को विधानसभा अध्यक्ष चांपा से सुबह साढ़े 10 बजे रवाना होकर 10.45 बजे जांजगीर-चांपा जिले के सारागांव पहुंचेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। डा. महंत वहां से दो बजे रवाना होकर तीन बजे कोरबा आयेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इसके बाद वे शाम 8.30 बजे कोरबा से चांपा के लिए प्रस्थान करेंगे। 18 जनवरी को विधानसभा अध्यक्ष दोपहर 12 बजे चांपा से कोरबा के लिए प्रस्थान करेंगें। वे कोरबा में दोपहर एक बजे जायसवाल कलचुरी मिशन रोड के लोकापर्ण समारोह में शामिल होंगे। 1.30 बजे से 3.30 बजे तक का समय विश्रामगृह में स्थानीय कार्यक्रमों हेतु आरक्षित रहेगा। डा. महंत 3.30 बजे कोरबा रेल्वे स्टेशन के लिए रवाना होकर लिंक एक्सप्रेस से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button