कोरबाछत्तीसगढ़

कोरबा : डेगू अलर्ट, निगम का विशेष सफांई अभियान

कोरबा : आयुक्त रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा डेगू अलर्ट के तहत विशेष सफांई अभियान का संचालन सतत रूप से किया जा रहा है, बस्तियों, आवासीय व्यवसायिक क्षेत्रों में फागिंग मशीन चलाकर एवं कीटनाशक दवाओं का छिडक़ाव कर मच्छरों को खत्म किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर साफ-सफाई का कार्य कर कचरे का तुरंत उठाव सुनिश्चित किया जा रहा है।
प्रदेश के कई शहरों में डेगू रोग फैलने की शिकायत को देखते हुए नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा विगत एकसप्ताह से लगातार विशेष सफांई अभियान चलाया जा रहा है।

दवाओं का छिडक़ाव कर मच्छरों को खत्म किया जा रहा है

इस हेतु निगम ने एक सुनियोजित कार्ययोजना बनाई है, इसके तहत घरों व दफ्तरों आदि में रखे कूलरों की सफांई व पानी निकलवाने तथा कूलरों को नीचे उतरने का कार्य एक अभियान के रूप में किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर विभिन्न वार्डो, बस्तियों, आवासीय व व्यवसायिक क्षेत्रों में निरंतर फागिंग मशीन चलाकर तथा कीटनाशक दवाओं का छिडक़ाव कर मच्छरों को खत्म किया जा रहा है। निगम द्वारा नालियों की सफांई, जमा पानी की निकासी तथा प्रतिदिन संग्रहित किए गए कचरे का तुरंत उठाव का कार्य भी कराया जा रहा है।

वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक डॉ.संजय तिवारी ने बताया कि विशेष सफांई का अभियान चलाया गया तथा इन सभी बस्तियों में नाली एवं एकत्रित पानी में मेलाथियान का छिडक़ाव किया गया। इसी प्रकार सभी क्षेत्रों में कुल 46 नग हैण्डपम्प बोरिंग आदि के आसपास सफांई कराई गई तथा ब्लीचिंग पाउडर का छिडक़ाव कराया गया।

ये खबर भी पढ़ें – कोरबा : खाना बनाते समय गैस सिलेंडर फटने से लगी आग

उन्होने बताया कि जनजागरूकता अभियान के तहत डेगू रोग से बचाव के उपाय से संबंधित पम्पलेटों का वितरण कराया गया। इसके साथ ही कोसाबाड़ी जोन क्षेत्र में आनें वाले सभी वार्डो में डेगू के रोकथाम के उपायों के संबंध में लाउडस्पीकर से मुनादी कराई गई। .तिवारी ने बताया कि मच्छरों की रोकथाम एवं उन्हें नष्ट करने के लिए निगम द्वारा निरंतर फागिंग मशीन का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में फांगिंग मशीन का संचालन कर धुआं छोड़ा गया, उन्होने बताया कि फांगिंग मशीन संचालन की कार्ययोजना निगम द्वारा तैयार कर ली गई है तथा निरंतर इस पर कार्य किया जा रहा है।
https://www.youtube.com/watch?v=DPUWdadn150

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button