कोरबाछत्तीसगढ़

कोरबा : डॉ. अजय शेष ने फिर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

कोरबा : शहर के चिकित्सक डॉ. अजय शेष ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वे जो ठानते हैं उसे पूरा करके रहते हैं। पहले अकेले 49 घंटे फिर 53 के बाद 60 घंटे अनवरत स्पीच देने का रिकॉर्ड बनाने के बाद डॉ. शेष ने अपने साथी चिकित्सक अनिल गुप्ता के साथ मिलकर अब 101 घंटे से भी अधिक समय तक लॉगेस्ट स्पीच मैराथन बाय टीम ऑफ टू का नया गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड बनाया है।

ये खबर भी पढ़ें – कोरबा : डेगू अलर्ट, निगम का विशेष सफांई अभियान

यह कीर्तिमान रायपुर के वीआइपी रोड स्थित निरंजनदास धर्मशाला में स्थापित हुआ। 13 सितंबर को चिकित्सकों की जोडी ने स्पीच देना शुरू किया था, जो पांच दिन और चार रात चला। 17 सितंबर को शाम छह बजे स्पीच हुआ और इसके साथ ही स्पीच का नया रिकॉर्ड तैयार हो गया।

गिनीज बुक में कीर्तिमान दर्ज कराने के बाद डॉ. अनिल गुप्ता डायरेक्टर गणेश विनायक आई हॉस्पिटल एवं पॉजिटिव हेल्थ जोन ने कहा कि छत्तीसग को गौरवपूर्ण उपलब्धि दिलाने के हमारे लक्ष्य को पूरा होते देखना मेरे लिए विशेष क्षण है।

ये खबर भी पढ़ें – कोरबा : खाना बनाते समय गैस सिलेंडर फटने से लगी आग

हमने पुराने रिकॉर्ड को तोडा है और दुनिया के समक्ष नया कीर्तिमान रचा है। छत्तीसगढ सबले बढिया यह बात एक बार पुन: साबित हुई है। इस बीच कई चुनौती आई, लेकिन हमने मुस्कुराकर सफलता पूर्वक उन सबको पार किया।

Untitled 2 copy

अपने नाम के साथ एक और उपलब्धि जोडने के बाद डा. अजय शेष ने कहा कि यदि आप अपने दिल के कहे का अनुसरण करते हैं तो हमेशा उस स्थान पर पहुंच सकते हैं, जहां आप पहुंचना चाहते हैं। जब इस काम को शुरू किया तो मैं निश्चिंत था कि एक साथ एक टीम के रूप में हम इस प्रयास को सफ ल बनाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें – कोरबा : छत्तीसगढ़ कौशल ओलंपियाड में चमके कोरबा के सितारे

पूर्व में दो बार गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड तथा एक बार गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड की उपलब्धि हासिल करने के बाद ये पांच दिन मेरे लिए बहुत खास थे। यह चौथी उपलब्धि है और आगे भी सिलसिला जारी रहेगा।

इस ऐतिहासिक पल के साक्षी डॉ. विनय जायसवाल, डॉ. सुनील माल तथा डॉ. चारूदत्त कलमकार भी बने जो रिकॉर्ड बनने के दौरान पूरे समय दोनों डॉक्टरों का हौसला बढाने और उन्हें सहयोग देने के लिए उनके साथ रहे। सायको न्यूरोबिक्स के अन्वेषक डॉ. बी के चंद्रशेखर भी इस क्षण की प्रमाणिकता पुष्ट करने के लिए इस अवसर पर उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button